मंत्रियों के कामकाज का किया मूल्यांकन, रिजल्ट ‘विस्तार’ से

Last Updated 04 Jul 2023 06:50:19 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक (Union Council of Ministers meeting) में सोमवार को सरकार के कामकाज की समीक्षा की गई।


मंत्रियों के कामकाज का किया मूल्यांकन, रिजल्ट ‘विस्तार’ से

बैठक में जनता से जुड़ी योजनाओं की प्रगति और 2024 के चुनाव में जनता के बीच ले जाने वाले मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में मंत्रियों के परफॉरमेंस पर भी चर्चा हुई। सोमवार की बैठक का असर संभावित मंत्रिमंडल विस्तार पर देखने को मिलेगा।

प्रगति मैदान के कन्वेंशन सेंटर में चार घंटे चली बैठक में सरकार के साढ़े चार की परफॉरमेंस पर चर्चा हुई। अगले साल अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव होने हैं। भाजपा पहले ही चुनाव की तैयारियो में जुटी है। बैठक का मकसद 2024 का एजेंडा तय करना था।

मोदी सरकार की उन योजनाओं की चर्चा हुई जिनके कारण आम जनता को सीधा लाभ मिला और उनके जीवन में बदलाव आया। ऐसी योजनाओं वाले विभागों के मंत्रियों ने प्रजेंटेंशन पेश किया। उन्होंने विस्तार से योजनाओं से जनता के जीवन में आए बदलावों के बारे में बताया। बैठक में फैसला लिया गया कि संसद के आगामी मानसून सत्र की बैठक पुरानी संसद भवन में ही होगी।

सूत्रों का कहना है कि आगामी चुनावों के मद्देनजर ही सरकार और संगठन में फेरबदल होगा। जिन मंत्रियों के कार्य संतोषजनक नहीं था, उनपर गाज गिरने की संभावना जताई जा रही है। संगठन के कुछ नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। सामान्य तौर पर मंत्रिपरिषद की बैठक दो महीने में एक बार होती है। इस बार यह बैठक देर से हुई है। बैठक को लोकसभा चुनाव और मंत्रिमंडल में फेरबदल की आहट के रूप में देखा जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल से पहले मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाते हैं। उसी हिसाब से मंत्रियों के इस्तीफे लेते हैं और नए मंत्री बनाते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2021 में आखिरी बार अपनी मंत्रिपरिषद में फेरबदल और विस्तार किया था। इसके बाद उन्होंने कुछ एक मौकों पर कुछ मंत्रियों के विभागों में बदलाव किया था। वर्ष 2021 के मंत्रिपरिषद फेरबदल और विस्तार में मोदी ने 36 नए चेहरों को जगह दी थी, जबकि 12 तत्कालीन मंत्रियों की पद से छुट्टी कर दी थी।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment