Drone Spotted Over PM Modi's Home: पीएम मोदी के आवास के ऊपर दिखा ड्रोन, एक्शन में SPG और पुलिस

Last Updated 03 Jul 2023 09:40:11 AM IST

सोमवार सुबह दिल्ली के लोक कल्‍याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास के ऊपर कथित तौर पर एक ड्रोन उड़ता देखा गया। प्रधानमंत्री आवास के ऊपर ड्रोन उड़ने की सूचना से मचा हड़कंप मच गया।


यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

सूत्रों के अनुसार, आज सुबह तकरीबन 5 बजे एसपीजी(SPG) ने दिल्ली पुलिस को इस संबंध में जानकारी दी जिसके बाद नई दिल्ली इलाके तमाम अफसर और भारी फोर्स ड्रोन की तलाश करने लगी।

नो फ्लाई जोन में ड्रोन उड़ने की खबर के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। इस मामले में एसपीजी एक्टिव हो गई है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने विवरण साझा करते हुए कहा कि नई दिल्ली जिला नियंत्रण कक्ष को प्रधान मंत्री आवास के पास एक अज्ञात उड़ने वाली वस्तु के बारे में सूचना प्राप्त हुई थी।

अधिकारी ने कहा, "आस-पास के इलाकों में गहन तलाशी ली गई, लेकिन ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली।"

अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान हवाई यातायात नियंत्रण कक्ष (ats) से भी संपर्क किया गया, उन्हें भी पीएम आवास के पास ऐसी कोई उड़ने वाली वस्तु नहीं मिली।

बता दें कि पीएम मोदी का आवास रेड नो-फ्लाई जोन या नो ड्रोन जोन में आता है। दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि आखिर ड्रोन किसका है और कैसे पीएम आवास के ऊपर पहुंचा। अभी तक कोई ड्रोन पकड़ में नहीं आया है और पुलिस के हाथ खाली है।

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment