संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से 11 अगस्त तक

Last Updated 02 Jul 2023 06:48:33 AM IST

संसद का मानसून सत्र (Monsoon session of Parliament) 20 जुलाई से शुरू होकर 11 अगस्त तक चलेगा।


संसद भवन

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी (Prahlad Joshi) ने शनिवार को यह जानकारी दी। जोशी ने ट्वीट किया, ‘‘संसद का मानसून सत्र, 2023 आगामी 20 जुलाई से शुरू होकर 11 अगस्त तक चलेगा।

23 दिन तक चलने वाले इस सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी।’’ उन्होंने कहा, ‘मैं सभी पार्टियों से सत्र के दौरान संसद के विधायी और अन्य काम-काज में रचनात्मक योगदान देने की अपील करता हूं।’

संसद का मानसून सत्र हंगामेदार रहने की संभावना है, क्योंकि अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रमुख विपक्षी दलों ने नरेन्द्र मोदी नीत भाजपा सरकार के खिलाफ मोच्रेबंदी शुरू कर दी है।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समान नागरिक संहिता की वकालत करने के बाद कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई है।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment