बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस का हमला, खड़गे बोले- पिछले 9 साल में जनता की थाली महंगाई से जल रही

Last Updated 30 Jun 2023 01:17:27 PM IST

भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर एक और हमला करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को उस पर मुद्रास्फीति को नियंत्रित न करने व महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाया।


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो)

हिंदी में एक ट्वीट में, खड़गे ने कहा, "उन्होंने 'बहुत हुई महंगाई की मार' का नारा दिया। अच्छे दिनों का वादा करने के झूठे प्रचार के साथ, उन्होंने (भाजपा) केवल लोगों को धोखा दिया। इसका परिणाम यह है कि पिछले नौ वर्षों में जनता की थाली महंगाई से जल रही है। आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में कोई कमी नहीं हुई है और लोगों की आय पर भाजपा की लूट हावी है।''

केंद्रीय मंत्रियों पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "महंगाई को लेकर मोदी सरकार के मंत्री हर बार नए-नए बहाने बनाते हैं और लोगों की खाली थाली में झूठ और प्रोपेगेंडा परोसते हैं, जबकि इको-सिस्टम के कुछ लोग इस बात का बचाव करते हैं कि महंगाई हमारे लिए बेहतर क्यों है और अगर मोदीजी ने ऐसा किया है, तो कुछ सोच-विचार के बाद ही किया होगा।

"वे ऐसे गोएबल्स प्रेरित व्याख्यानों से जनता को गुमराह करते हैं! लेकिन अब लोग जागरूक हो रहे हैं। जनता जानती है कि जानलेवा महंगाई की असली कारण केवल मोदी सरकार है!"



खड़गे ने कई वस्तुओं की सूची भी संलग्न की जिनकी कीमतें पिछले एक साल में बढ़ी हैं।
 

आईएननस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment