मोदी, खड़गे ने दिवंगत पीएम नरसिम्हा राव को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने बुधवार को दिवंगत प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी।
![]() मोदी, खड़गे ने दिवंगत पीएम नरसिम्हा राव को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर पीवी नरसिम्हा राव को उनकी जयंती पर याद किया। उन्होंने कहा, उनका दूरदर्शी नेतृत्व और भारत के विकास के प्रति प्रतिबद्धता उल्लेखनीय थी। हम अपने राष्ट्र के विकास में उनके अमूल्य योगदान का सम्मान करते हैं।
Remembering Shri PV Narasimha Rao Ji on his birth anniversary. His far-sighted leadership and commitment to India’s development was noteworthy. We honor his invaluable contributions to our nation's progress.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 28, 2023
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ''पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को उनकी जयंती पर याद किया जा रहा है। भारत के आर्थिक सुधार और राष्ट्र निर्माण में उनके जबरदस्त योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।''
राव का जन्म 28 जून 1921 को तेलंगाना के लक्नेपल्ली गांव में हुआ था। राव 1991 से 1996 तक प्रधानमंत्री के रूप में पूरे पांच साल का कार्यकाल पूरा करने वाले नेहरू-गांधी परिवार के बाहर के पहले व्यक्ति थे।
Remembering Former Prime Minister, P. V. Narasimha Rao on his birth anniversary.
— Mallikarjun Kharge (@kharge) June 28, 2023
His tremendous contribution towards economic transformation of India and nation building shall always be cherished. pic.twitter.com/Fx1rLlcxxP
राव के नेतृत्व में, भारत के तत्कालीन वित्त मंत्री मनमोहन सिंह 1991 में आर्थिक सुधार लाए। राव ने मनमोहन सिंह को अपने निर्णयों को लागू करने के लिए राजनीतिक साधन और सुरक्षा प्रदान की। राव का 23 दिसंबर 2004 को 81 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया था।
| Tweet![]() |