महाराष्ट्र में उद्धव बनाम एकनाथ शिंदे का मामला बड़ी बेंच में जाएगा, सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ का फैसला

Last Updated 11 May 2023 12:25:39 PM IST

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे बनाम एकनाथ शिंदे के मामले में सुप्रीम कोर्ट की पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने गुरुवार को फैसला सुनाया। कोर्ट ने कहा कि इस मामले को बड़ी बेंच में भेजा जाएगा।


शिवसेना (उद्धव गुट) बनाम शिवसेना (शिंदे गुट) विवाद में सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संविधान पीठ अपना फैसला सुना रही है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस एमआर शाह, जस्टिस कृष्ण मुरारी, जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस पीएस नरसिम्हा इस संविधान पीठ में शामिल हैं।

कोर्ट ने कहा कि जब स्पीकर को पद से हटाने का नोटिस लंबित हो तब क्या दल बदल क़ानून के तहत स्पीकर को अयोग्यता पर फैसला करने का अधिकार है या नहीं! नबाम राबिया मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि स्पीकर ऐसी सूरत में अयोग्यता पर फैसला नहीं कर सकता।
 

 सुप्रीम कोर्ट ने कहा गवर्नर के समक्ष ऐसा कोई दस्तावेज नही था जिसमें कहा गया वो सरकार के गिराना चाहते है। केवल सरकार के कुछ फैसलों में मतभेद था। जहां उद्धव ठाकरे के फ्लोर टेस्ट का सामना नही किया। उन्होंने इस्तीफा दिया था। ऐसे में कोर्ट इस्तीफे को रद्द तो नही कर सकता है।

कोर्ट ने कहा अगर उद्धव इस्तीफा नही देते तो हम राहत दे सकते थे। स्पीकर अयोग्यता के मामले को समय सीमा में निपटारा करे। स्पीकर को शिवसेना के प्रमुख को पार्टी की संविधान के हिसाब से चुनना चाहिए था
 

सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि गोगावाले (शिंदे समूह) को शिवसेना पार्टी के मुख्य सचेतक के रूप में नियुक्त करने का स्पीकर का फैसला अवैध था।

 

बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले साल जून में एकनाथ शिंदे और 15 अन्य विधायकों ने तत्कालिन उद्धव सरकार के खिलाफ बगावत कर दी थी। इसके बाद उद्धव सरकार गिर गई थी। बाद में शिंदे ने शिवसेना के बागी विधायकों के साथ बीजेपी के साथ गठजोड़ कर राज्य में समर्थन में सरकार बनाई थी। इस गठजोड़ के बाद उद्धव गुट ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। उधर, शिंदे गुट की ओर से भी याचिका दाखिल की गई थी।

अब 11 महीने बाद शिवसेना विधायकों की अयोग्यता के मामले को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी बेंच के पास भेज दिया। इसके साथ ही फिलहाल एकनाथ शिंदे समेत 16 विधायकों के भविष्य पर फैसला टल गया है।

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment