बजरंग दल पर बैन के कांग्रेस के प्रस्ताव पर फिर BJP का तीखा हमला

Last Updated 03 May 2023 01:09:16 PM IST

BJP बजरंगबली के अपमान के मुद्दे को कतई छोड़ने को तैयार नहीं है। बुधवार को भी BJP ने इस मसले पर कांग्रेस पर तीखा हमला जारी रखा।


भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी (फाइल फोटो)

भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए एक बार फिर कांग्रेस पर बजरंबली का अपमान करने का आरोप लगाया। त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस ने पहले भी बजरंग दल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर प्रतिबंध लगाया था लेकिन अदालत ने उस समय इसे खारिज कर दिया था और कांग्रेस को उस समय मुंह की खानी पड़ी थी।

भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन है और कांग्रेस ने मंगलवार के दिन ही बजरंग दल पर बैन लगाने की बात की है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता और देश की जनता कांग्रेस को इसका जवाब देगी।

त्रिवेदी ने कांग्रेस के वादे की आलोचना करते हुए कहा कि वैसे भी पीएफआई पर बैन लगा हुआ है और राज्य सरकार किसी भी संगठन पर बैन नहीं लगा सकती है।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment