आधार से सत्यापन मार्च में बढ़कर 2.31 अरब पर पहुंचा

Last Updated 27 Apr 2023 10:23:08 AM IST

विशिष्ट पहचान संख्या ‘आधार’ के जरिये मार्च, 2023 में करीब 2.31 अरब सत्यापन किए गए। यह देश में डिजिटल अर्थव्यवस्था की प्रगति और आधार के बढ़ते इस्तेमाल को दर्शाता है।


बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, फरवरी की तुलना में मार्च में आधार के जरिये सत्यापन के मामले बढ़े। फरवरी में 2.26 अरब सत्यापन आधार के जरिये अंजाम दिए गए थे।
 बयान के मुताबिक, सत्यापन के लिए ज्यादातर लोगों ने बायोमीट्रिक पहचान की पुष्टि का तरीका आजमाया जबकि ओटीपी और जनांकिकी सत्यापन भी पुष्टि का जरिया रहा।

खासकर बैंकिंग एवं वित्तीय सेवाओं के लिए पहचान पुष्टि में आधार का ई-केवाईसी सत्यापन अहम भूमिका निभा रहा है। अकेले मार्च में ही 31.18 करोड़ से अधिक ई-केवाईसी सत्यापन हुए जो फरवरी की तुलना में 16.3 प्रतिशत अधिक है।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment