Karnataka Election : कांग्रेस ने 5 उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की
कांग्रेस (Congress) ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) के लिए 5 उम्मीदवारों की अपनी छठी और आखिरी सूची जारी कर दी है।
![]() कर्नाटक चुनाव : कांग्रेस ने पांच उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की |
पार्टी ने बुधवार देर रात उम्मीदवारों की आखिरी सूची जारी की। इसके मुताबिक, रायचूर विधानसभा क्षेत्र (Raichur Assembly Constituency) से मोहम्मद सलाम (Mohammad Salam), सिदलघट्टा से बी.वी. राजीव गौड़ा (BV Rajiv Gowda), सीवी रमन नगर (CV Raman Nagar) से एस. आनंद कुमार (S Anand Kumar), अरकालगुड (Arkalgud) से एच.पी. श्रीधर गौड़ा (H.P. Sridhar Gowda) और मैंगलुरु शहर (उत्तर) (Mangalore City (North) से इनायत अली (Inayat Ali) को उम्मीदवार बनाया गया है।
गौरतलब है कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल जबकि नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 24 अप्रैल है। वहीं, मतदान 10 मई को होगा जबकि मतगणना 13 मई को होगी।
कांग्रेस ने बुधवार शाम चार और उम्मीदावर घोषित किये थे, जिनमें यासिर अहमद खान पठान का नाम भी शामिल है। पठान को मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के खिलाफ शिग्गांव विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है।
मुख्यमंत्री के खिलाफ पहले मोहम्मद यूसुफ सवानूर को टिकट दिया गया था। सवानूर के स्थान पर पठान को चुनावी मैदान में उतारा गया।
कांग्रेस ने अब सभी 224 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।
| Tweet![]() |