PM Modi आज वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन को करेंगे संबोधित

Last Updated 20 Apr 2023 07:16:22 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Prime Minister Narendra Modi) गुरुवार (20 अप्रैल) को राष्ट्रीय राजधानी में वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन Global Buddhist Summit) को संबोधित करेंगे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट (PM Modi Twee) करते हुए लिखा, ''20 अप्रैल को सुबह 10 बजे दिल्ली में वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन (Global Buddhist Summit) को संबोधित करूंगा।''

संस्कृति और पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी (G Kishan Reddy) ने 17 अप्रैल को कहा था कि प्रधानमंत्री 20 अप्रैल को राष्ट्रीय राजधानी में पहले वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

संस्कृति मंत्रालय 20-21 अप्रैल को अशोक होटल (Ashoka Hotel) में वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन (GBS) की मेजबानी करेगा।

जी. किशन रेड्डी ने पत्रकारों से कहा था कि पहली बार विभिन्न देशों के प्रमुख बौद्ध भिक्षु भारत आएंगे और शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

उन्होंने कहा था कि शिखर सम्मेलन में बौद्ध दर्शन और विचारों की मदद से समकालीन चुनौतियों से कैसे निपटा जाए, इस पर चर्चा होगी।

यह वैश्विक शिखर सम्मेलन बौद्ध धर्म (Buddhism) में भारत के महत्व और महत्व को चिह्न्ति करेगा, क्योंकि बौद्ध धर्म का जन्म भारत में हुआ था।

मंत्री ने यह भी कहा था कि दो दिवसीय शिखर सम्मेलन का विषय 'समकालीन चुनौतियों का जवाब : अभ्यास के लिए दर्शन' है।

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment