Former PM Manmohan Singh को बम से उड़ाने की झूठी कॉल करने का आरोपी बरी

Last Updated 20 Apr 2023 07:04:32 AM IST

दिल्ली (Delhi) की एक अदालत ने 2005 में स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस को फर्जी कॉल (fake call) करने और तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोपी एक व्यक्ति को बरी कर दिया है।


पूर्व पीएम मनमोहन सिंह (फाइल फोटो)

मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट विपुल संदवार (Metropolitan Magistrate Vipul Sandwar) ने प्राथमिकी दर्ज करने के 17 साल बाद आरोपी को भारतीय दंड संहिता की दो अलग-अलग धाराओं के तहत अपराध के आरोप में बरी कर दिया।

मजिस्ट्रेट ने कहा, अभियोजन संदेह से परे यह स्थापित करने में सक्षम नहीं रहा है कि आरोपी महेश (Mahesh) ने IPC की धारा 182 और 507 के तहत अपराध किया है और वर्तमान मामले में दोषी नहीं पाया गया है।

अपनी जिरह के दौरान इस मामले के मुख्य गवाह, PCO/STD Booth के मालिक ललित अहमद (Lalit Ahmed) अस्थिर थे और उन्होंने दावा किया कि कॉल के समय वह अपने PCO में नहीं थे।

मजिस्ट्रेट ने कहा, चूंकि अभियोजन पक्ष के गवाह 2 (अहमद) उस समय मौजूद नहीं थे जब कॉल की गई थी, उनके द्वारा दी गई कोई भी बात सुनी-सुनाई प्रकृति की होगी और इसलिए, स्वीकार्य नहीं है। अभियोजन आईपीसी की धारा 182 के तहत दंडनीय अपराध को साबित करने में विफल रहा है।

अभियोजन पक्ष यह साबित करने में विफल रहा कि आरोपी वह व्यक्ति था, जिसने पुलिस को फर्जी कॉल किया था। अदालत ने कहा कि पेश किए गए सबूत आरोपी को अपराध करने से जोड़ने के लिए अपर्याप्त थे।

अभियोजन पक्ष का दावा है कि 19 जुलाई, 2005 को महेश ने पीसीओ बूथ से पुलिस आपातकालीन नंबर 100 पर कॉल किया और पुलिस को झूठी सूचना दी, जिसमें कहा गया था कि तत्कालीन प्रधानमंत्री को स्वतंत्रता दिवस पर बम की धमकी का सामना करना पड़ा था।

प्राथमिकी दर्ज होने के बाद दिसंबर 2010 में महेश के खिलाफ आरोप तय किए गए।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment