Video: Viral Girl Seerat Naz की अपील- प्लीज मोदी जी एक अच्छी सी स्कूल बनवा दो ना....

Last Updated 18 Apr 2023 03:44:49 PM IST

जम्मू-कश्मीर के कठुआ ज़िले के लोहिया मल्हार गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली सीरत नाज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


वायरल हो रही वीडियो में सीरत नाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने स्कूल की खराब हालात को दिखा कर ठीक करवाने का अनुरोध कर रही है। 8 साल की सीरत नाज बार-बार मोदी जी से स्कूल के बदतर हालत का जिक्र कर रही है।

प्लीज मोदी जी एक अच्छी सी स्कूल बनवा दो ना... आप पूरी देश की सुनते हो हमारी भी सुन लो.. इस प्यारी सी आवाज में नन्ही सीरत ने पीएम मोदी ने स्कूल बनवाने की अपील करते हुए एक वीडियो बनाई। ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गई।

सीरत नाज बड़े हो कर IAS अधिकारी बनने की इच्छा रखती है। साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली सीरत तीसरी कक्षा में पढ़नी है। उसके पिता, परिवार में एकमात्र कमाने वाले, हिमाचल प्रदेश में एक दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करते हैं।

देखें वीडियो

 

 

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment