Heat Wave 2025: भीषण गर्मी‚ चिलचिलाती धूप व गर्म हवा से रहें सावधान
लगातार बढ़ते तापमान‚ झुलसा देने वाली चिलचिलाती धूप व गर्म हवाओं के बीच घर से निकलते समय हर किसी को बेहद सावधान रहने की जरूरत है। जरा सी लापरवाही हीट स्ट्रोक‚ हीट रैश (लू) का शिकार बना सकती है।
![]() |
ऐसे मौसम में यदि सिर में दर्द हो‚ कमजोरी महसूस हो‚ चक्कर आए तो समझ लीजिए हीट स्ट्रोक की पूरी संभावना है। दिल्ली हीट वेव जैसी स्थिति से गुजर रही है। चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल है।
अस्पतालों में मरीजों का बढ़ा दबावः दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच रहा है। तापमान बढ़ने के कारण भीषण गर्मी व लू की स्थिति बनने से अस्पतालों में मरीजों का दबाव बढ़ रहा है।
अनुमान है कि बीते एक सप्ताह में आरएमएल‚ सफदरजंग‚ लोकनायक‚ एम्स‚ आरएमएल‚ लेड़ी हाडिग‚ जीटीबी और ड़ीड़ीयू जैसे सरकारी अस्पतालों सहित निजी और कॉरपोरेट अस्पतालों में बने हीट क्लीनिक में 12 से 15 फीसद तक मरीजों में इजाफा दर्ज किया गया। स्वास्थ्य विभाग दो सप्ताह पहले एड़वाइजरी जारी कर चुका है। लोगों को सावधानी व बचाव संबंधी उपाय पर फोकस करने की हिदायतें दी गई हैं। वहीं‚ आरएमएल‚ लोकनायक‚ सफदरजंग‚ एम्स व लेड़ी हाडिंग आस्पताल में इमर्शन कूलिंग और हीट स्ट्रोक क्लीनिक स्थापित किए गए हैं।
हीट स्ट्रोक वार्ड़ः आरएमएल में बना हीट स्ट्रोक वार्ड़ मरीजों से भरा है। अस्पताल के ड़ॉ पुलिन गुप्ता ने कहा कि हम मरीजों को इलाज के साथ सावधान रहने की सलाह भी दे रहे हैं। लेड़ी हाडिंग और एम्स में भी मरीजों का दबाव बढ़ रहा है। सफदरजंग अस्पताल के सीएमएस ड़ॉ संदीप बंसल ने कहा कि इमरजेंसी में बनी हीट वेव क्लीनिक में अतिरिक्त ड़ाक्टरों को लगाया गया है। एम्स के निदेशक ड़ॉ एस श्रीनिवास ने लोगों को सुरक्षित रहने‚ लू और गर्मी से संबंधित बीमारियों से बचने के एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी। अत्यधिक गर्मी या लू लगने से खासकर बच्चों‚ गर्भवती महिलाओं‚ बुजुर्गों‚ बाहर काम करने वालों और पहले से ही बीमार व कमजोर लोगों में स्वास्थ्य संबंधी गंभीर जटिलताएं हो सकती हैं। सोमवार को इस मौसम में पहली बार लू की स्थिति दर्ज की गई और अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
दिल्ली में फिलहाल येलो अलर्ट जारी है‚ जो बुधवार तक लागू रहेगा। भारत मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी के अनुसार कलर कोड यानी येलो अलर्ट का मतलब है सावधान रहें। लोगों को गर्मी के संपर्क में आने से बचने‚ हल्के‚ हल्के रंग के और ढीले सूती कपड़े पहनने तथा अपने सिर को ढकने की सलाह दी जाती है।
लू के लक्षणः कार्डि़योलॉजिस्ट ड़ॉ आरएन कालरा के अनुसार लू लगने के लक्षणों को हीट स्ट्रेस के रूप में भी जाना जाता है‚ जिसमें तेज बुखार‚ बेहोशी‚ सूखी और लाल त्वचा‚ उल्टी‚ मांसपेशियों में ऐंठन‚ सांस लेने में तकलीफ और भ्रम के लक्षण शामिल हैं।
| Tweet![]() |