केजरीवाल ने लॉन्‍च की AAP की स्‍टूडेंट विंग, बोले- मुख्यधारा की पार्टियों की सांप्रदायिक राजनीति सभी समस्याओं की जड़

Last Updated 20 May 2025 02:54:26 PM IST

आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि मुख्यधारा की पार्टियों द्वारा पिछले 75 सालों से की जा रही हिंदू-मुस्लिम राजनीति देश की सभी समस्याओं की जड़ है।


पार्टी की छात्र शाखा एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स फॉर अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स (एएसएपी) की शुरुआत के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने मौजूदा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार पर दिल्ली की शिक्षा प्रणाली को नष्ट करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा देश कई समस्याओं से जूझ रहा है। लोगों के पास भोजन या शिक्षा तक पहुंच नहीं है। ऐसा क्यों हो रहा है? ऐसा इसलिए है क्योंकि भाजपा, कांग्रेस और अन्य पार्टियां पिछले 75 साल में केवल राजनीति में लिप्त रही हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ये पार्टियां हमारे स्कूली बच्चों को केवल हिंदू-मुस्लिम के बारे में सिखा रही हैं... यह हमारे देश में समस्याओं का मूल कारण है।’’

एएसएपी के बारे में उन्होंने कहा कि इस मंच के तहत देशभर के कॉलेजों में छात्र सांस्कृतिक समूह बनाए जाएंगे।

केजरीवाल ने कहा कि आप ने साबित कर दिया है कि चुनाव पूरी ईमानदारी से लड़े जा सकते हैं।

उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में लंबे समय तक बिजली कटौती के लिए दिल्ली की भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा।

उन्होंने कहा, ‘‘आजकल दिल्ली में तीन से चार घंटे तक बिजली कटती है, जो पहले नहीं होती थी। तीन महीने के भीतर ही उन्होंने (भाजपा ने) दिल्ली में शिक्षा को बर्बाद करना शुरू कर दिया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आप ने अपने 10 साल के कार्यकाल में निजी स्कूल माफिया को फीस बढ़ाने की इजाजत नहीं दी।’’
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment