शिल्पा शिरोडकर हुईं कोरोना वायरस से संक्रमित, लोगों से की मास्क पहनने की अपील

Last Updated 19 May 2025 05:53:48 PM IST

अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 की जांच में उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।


उन्होंने ‘‘बेवफा सनम’’, ‘‘खुदा गवाह’’ और ‘‘गोपी किशन’’ जैसी फिल्मों में काम किया था।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों और फॉलोअर के साथ अपने स्वास्थ्य की जानकारी साझा की।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘नमस्ते दोस्तों! मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। सुरक्षित रहें और मास्क पहनें!’’

शिरोडकर की छोटी बहन नम्रता शिरोडकर ने उनके पोस्ट पर ‘‘जल्द ठीक हो जाएं’’ टिप्पणी की।

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और निकी अनेजा वालिया ने भी शिल्पा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

शिल्पा हाल में रियलिटी शो ‘‘बिग बॉस’’ के 18वें संस्करण में नजर आई थीं।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment