अनिल कपूर ने शादी की 41वीं सालगिरह पर सुनीता पर लुटाया प्यार, लिखा भावुक नोट- हर दिन तुम्हारे लिए शुक्रगुजार

Last Updated 19 May 2025 04:16:20 PM IST

दिग्गज बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) आज, 19 मई 2025 को पत्नी सुनीता कपूर (Sunita Kapoor) के साथ अपनी 41वीं शादी की सालगिरह मना रहे हैं।


आज इस खास मौके पर अनिल ने अपनी पत्नी पर खूब प्यार बरसाया है और प्यार भरे शब्दों में शुभकामनाएं दी है।

एक्टर ने सोशल मीडिया पर पत्नी सुनीता को समर्पित एक दिल को छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बीवी की जमकर तारीफ की है। इसी के साथ उन्होंने हाल ही में गुजरी अपनी मां निर्मल कपूर को भी याद किया। आइए अनिल की इस पोस्ट पर एक नजर डालते हैं।

अनिल कपूर( Anil Kapoor ) ने पत्नी को शादी की 41वीं सालगिरह की बधाई देते हुए पोस्ट शेयर की, जिसमें वह अपनी पत्नी सुनीता के साथ नजर आ रहे हैं। ढेर सारी फोटोज शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, "शादी के 41 साल, साथ के 52 साल - और एक भी दिन ऐसा नहीं जाता जब मैं तुम्हारे लिए आभारी न महसूस करूं, सुनीता।" "शुरू से ही तुम सिर्फ मेरी पत्नी नहीं रहीं, तुम मेरा सहारा रहीं, हमेशा मेरे साथ रहीं, और जीवन के हर अच्छे-बुरे समय में मेरे साथ खड़ी रहीं।''
 

 

इस संदेश में एक्टर ने अपनी दिवंगत मां को भी श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने पत्नी और अपनी मां के बीच भावनात्मक हिस्से के बारें में भी लिखा- "आप मां के लिए उन तरीकों से मौजूद थीं, जो मैं कभी नहीं हो सकता था - उनकी देखभाल करना, उनके साथ खड़े रहना और उन्हें अपने जैसा प्यार करना, खासकर जब मैं काम पर बाहर रहता था, जो मेरे जीवन का लगभग हर दिन होता है। मुझे नहीं पता कि मैं आपके बिना क्या कर पाता।"

उन्होंने प्यार का एक मार्मिक इजहार करते हुए कहा, "मेरी दोस्त, मेरी पत्नी, मेरी हमसफ़र - मेरी सब कुछ होने के लिए शुक्रिया। अब तक के हमारे सफ़र और आने वाले सभी खूबसूरत सालों के लिए यही शुभकामनाएँ। मैं तुमसे बेइंतहा प्यार करता हूं, सोनू, शादी की सालगिरह मुबारक हो, माई लव।'' इस कैप्शन में उन्होंने हार्ट इमोजी का भी इस्तेमाल किया।

अनिल कपूर के इस दिल को छू लेने वाली पोस्ट पर दोस्तों, परिवार और प्रशंसकों ने दिल खोलकर शुभकामनाएं दीं।  चंकी पांडे ने भी अपनी शुभकामनाएं भेजीं, उन्होंने कहा, "हैप्पी हैप्पी एनिवर्सरी," और राज कुंद्रा ने भी बधाई दी।

बता दें अनिल कपूर और सुनीता 1984 में विवाह बंधन में बंधे थे। वे तीन बच्चों के गौरवशाली माता-पिता हैं और उनके नाम सोनम कपूर, रिया कपूर और हर्षवर्धन कपूर हैं।



 

समय लाईव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment