Sudan Violence: केंद्र ने कहा- सूडान हिंसा में जान गंवाने वाले भारतीय के परिवार को हरसंभव मदद मुहैया कराएगी सरकार

Last Updated 17 Apr 2023 10:26:51 AM IST

केंद्र सरकार ने रविवार को कहा कि हिंसा प्रभावित सूडान की राजधानी खार्तूम में गोली लगने से जान गंवाने वाले भारतीय नागरिक के परिवार को हरसंभव मदद मुहैया कराई जाएगी।


विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने कहा कि केरल के कन्नूर जिला निवासी अल्बर्ट ऑगस्टाइन के परिवार को सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी और उनके शव को स्वदेश लाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

एक सरकारी बयान में कहा गया है कि मंत्री ने मृतक के पिता से भी बात की।

मंत्री ने कहा कि ऑगस्टाइन की पत्नी और बेटी सुरक्षित हैं। वे सूडान में उनके साथ रह रही थीं। उन्होंने कहा कि सूडान में भारतीय दूतावास को आगे की प्रक्रिया में समन्वय करने का निर्देश दिया गया है।

केरल में ऑगस्टाइन के परिजनों ने टीवी चैनल को बताया कि वह कनाडा में अपने बेटे से बात करते समय गोली लगने से घायल हो गये। जिस समय यह दुखद घटना हुई वह अपने घर के अंदर थे।

ऑगस्टाइन सूडान में ‘डल ग्रुप कंपनी’ में काम करते थे।

इस बीच, केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख के. सुधाकरन ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर ऑगस्टाइन का शव भारत लाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए उनसे तत्काल हस्तक्षेप करने का आग्रह किया।

खबरों के अनुसार, सूडान में अर्धसैनिक बल और सेना के बीच बढ़ते तनाव के कारण खार्तूम के विभिन्न क्षेत्रों में झड़पें हुई हैं।
 

भाषा
तिरुवनंतपुरम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment