Atiq-Ashraf murder case के बाद कांग्रेस ने कहा- कानून के राज का सम्मान होना चाहिए

Last Updated 16 Apr 2023 12:24:47 PM IST

माफिया से नेता बने अतीक अहमद (Atiq Ahmed)और उसके भाई की जघन्य हत्या के बाद कांग्रेस (Congress) ने रविवार को कहा कि देश के संविधान में कानून के शासन का सम्मान होना चाहिए।


कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा, अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए, लेकिन यह देश के कानून के तहत होनी चाहिए।

किसी भी राजनीतिक उद्देश्य के लिए कानून के शासन और न्यायिक प्रक्रिया को तोड़ना या उल्लंघन करना हमारे लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। जो कोई भी ऐसा करता है, उनको जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए और उन पर कानून को सख्ती से लागू करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए सामूहिक प्रयास होना चाहिए कि न्यायिक प्रणाली और कानून के शासन का हर समय अक्षरश: पालन हो।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) ने तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग की घोषणा (Announcement of three member judicial commission) की है जो शनिवार रात पुलिस और मीडिया की मौजूदगी में अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ की हत्या (Ashraf murder) की जांच करेगा।

राज्य को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment