रोजगार मेले पर मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र पर कसा तंज, कहा- कम और बहुत देर से दिया

Last Updated 13 Apr 2023 03:44:38 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘रोजगार मेले’ को लेकर सरकार पर कटाक्ष किया है।


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (फाइल फोटो)

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘रोजगार मेले’ को लेकर सरकार पर कटाक्ष करते हुए गुरूवार को कहा कि बहुत कम रोजगार दिया गया है और बहुत देर से दिया गया है।

खरगे ने ट्वीट किया, ‘‘मोदी जी फिर से रोज़गार के नाम पर “भर्ती पत्र” बांट रहे हैं। कार्यक्रम में 50,000 पत्र रेल मंत्रालय के ही हैं। रेलवे में 3,01,750 पद ख़ाली हैं। सरकारी मंत्रालयों में 30 लाख पद ख़ाली हैं।’’

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘मोदी सरकार के 10वें वर्ष में किये गये इस स्टंट पर ‘बहुत कम दिया, बहुत देर से दिया’ सटीक बैठता है।’’


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गूरूवार को कहा कि ‘नया भारत’ नयी नीतियों और रणनीतियों के साथ आगे बढ़ रहा है और उनकी सरकार अतीत के ‘प्रतिक्रियाशील दृष्टिकोण’ को छोड़कर प्रौद्योगिकी व बुनियादी ढांचे के मामलों में सक्रियता से काम कर रही है।

मोदी ने ‘रोजगार मेले’ को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि लघु एवं सूक्ष्म उद्यमों के लिए 'मुद्रा' ऋण परियोजना से आठ करोड़ से अधिक नए उद्यमी पैदा हुए हैं और सरकार की नीतियों एवं रणनीतियों ने नयी संभावनाओं के द्वार खोले हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त भर्ती किए गए लगभग 71,000 नियुक्ति पत्रों को वर्चुअली वितरित किए।

पीएम मोदी ने आर्थिक विकास का जिक्र करते हुए कहा कि भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है।

सरकार से नई नियुक्तियों की उम्मीदों को देखते हुए पीएम मोदी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि अब यह उनकी जिम्मेदारी है कि वे दूसरों की अपेक्षाओं को पूरा करें। आगे उन्होंने कहा कि आप में से हर एक अपने काम से किसी न किसी तरह से आम आदमी के जीवन को प्रभावित करेगा।

भाषा/आइएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment