3rd Rojgar Mela : PM Modi आज 71,000 युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र, नवनियुक्त कर्मियों को भी करेंगे संबोधित
भारत के युवाओं के लिए आज का दिन खास है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बृहस्पतिवार को 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपने जा रहे हैं।
![]() प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो) |
मोदी सरकार रोजगार सृजन को प्राथमिकता देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए आज फिर से रोजगार मेले (Rojgar Mele) का आयोजन कर रही है। मोदी सरकार साल के अंत तक दस लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां देने का वादा कर चुकी है, और अब तक कुल 1.46 लाख युवाओं को नियुक्ति पत्र बांट चुकी है।
सरकार की योजना इस साल के अंत तक हर हाल में शेष 7.83 लाख रिक्तियां खत्म करने की है। इस मेले में अकेले रेलवे विभाग के 50,000 नवनियुक्त कर्मी शामिल हैं। PM Modi नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित भी करेंगे।
इस अवसर पर PM Modi ने ट्वीट करते कहा है कि ''हमारे युवा साथियों के लिए आज का दिन बहुत खास होने जा रहा है। सुबह 10:30 बजे एक और रोजगार मेले में करीब 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। मुझे भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसमें शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त होगा।''
हमारे युवा साथियों के लिए आज का दिन बहुत खास होने जा रहा है। सुबह 10:30 बजे एक और रोजगार मेले में करीब 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। मुझे भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसमें शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त होगा।https://t.co/e0oU00Dnpm
— Narendra Modi (@narendramodi) April 13, 2023
रोजगार मेले के इस आयोजन के दौरान सरकार के कई मंत्री देश के 45 अलग-अलग जगहों पर सरकारी मेले में शिरकत करेंगे।
बता दें सरकार बीते साल अक्तूबर महीने में 75,000 और इस साल जनवरी महीने में 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांट चुकी है। तीसरे रोजगार मेले के बाद नियुक्ति पत्र पाने वालों की संख्या 2.17 लाख हो जाएगी।
| Tweet![]() |