CRPF में निकली बंपर भर्ती, कांस्टेबल के लिए 1.30 लाख पदों पर होगी नियुक्ति,नोटिफिकेशन जारी

Last Updated 06 Apr 2023 10:20:49 AM IST

सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) में 1.30 लाख युवा कांस्टेबल की भर्ती की जाएगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर यह एलान कर दिया है।


ऐसे में इच्छुक युवा जो CRPF में भर्ती के लिए तैयारी कर रहे हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट crpf.gov.in पर जा कर पूरी जानकारी ले सकते हैं व भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

नोटिफिकेशन के अनुसार सीआरपीएफ की तरफ से कुल मिलाकर 1,29,929 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इसमें से 1,25,262 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए हैं, जबकि 4667 पद महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है।

कांस्टेबल के पद पर नियुक्त होने वाले युवाओं को हर महीने 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक सैलरी दी जाएगी। 

बता दें कि नोटिफिकेशन के अनुसार ये भर्ती कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के लिए हो रही है और सिर्फ भारतीय नागरिकों के लिए ही यह भर्ती होगी।  सीआरपीएफ में कांस्टेबल की नौकरी के लिए जिनकी उर्म 18-23 है, वे आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती के लिए आरक्षित सीट (SC और ST) कैटेगरी के युवाओं को पांच साल की छूट मिलेगी। जबकि ओबीसी (OBC) कैटेगरी के युवाओं के लिए ये छूट 3 साल की है।

कांस्टेबल के पद के लिए अभ्यार्थी को किसी भी बोर्ड से 10वीं पास होना, या इसके बराबर की पढ़ाई होना आवश्यक है। आवेदन करने वाले युवाओं को फिजिकल और मेडिकल टेस्ट से होकर गुजरना होगा, और दोनों में ही पास करना आवश्यक होगा।

अगर कोई पूर्व-अग्निवीर इस नौकरी के लिए आवेदन करेगा, तो उसे फिजिकल एफिसेंसी टेस्ट देना होगा।

समय लाईव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment