दिल्ली लाया गया मैक्सिको से गिरफ्तार गैंगस्टर दीपक बॉक्सर
दिल्ली-एनसीआर का सबसे बड़ा गैंगस्टर दीपक बॉक्सर की मैक्सिको में गिरफ्तारी के बाद आज दिल्ली लाया गया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम ने FBI की मदद से गिरफ्तार किया था।
![]() गैंगस्टर दीपक बॉक्सर |
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के CP एच.जी.एस. धालीवाल ने बताया कि गृह मंत्री के निर्देश पर भगोड़ों पर कार्रवाई की गई है। यह एक बड़ी कामयाबी है कि समन्वित एक्शन से पहली बार मैक्सिको जैसी जगह से अपराधी को लाया गया है।
दीपक जाली पासपोर्ट पर भारत से मेक्सिको भाग गया था। बता दें कि हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला कुख्यात गैंगस्टर दीपक पहल उर्फ बॉक्सर 10 आपराधिक मामलों में वॉटेड था।
स्पेशल सेल की साउथ वेस्ट रेंज की एक टीम दीपक बॉक्सर को भारत वापस लाने के लिए मेक्सिको गई थी।
CP एच.जी.एस. धालीवाल ने बताया कि कई महीनों से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल गैंगस्टर दीपक बॉक्सर पीछा कर रही थी। उन्होने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में इससे बड़ा अभी कोई और गैंगस्टर नहीं है। इस पर कई टीमों ने काम किया है।
गृह मंत्री के निर्देश पर भगोड़ों पर कार्रवाई की गई है। यह एक बड़ी कामयाबी है कि समन्वित एक्शन से पहली बार मैक्सिको जैसी जगह से(अपराधी को) लाया गया है। कई महीनों से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इसका(गैंगस्टर दीपक बॉक्सर) पीछा कर रही थी। दिल्ली-एनसीआर में इससे बड़ा अभी कोई और… pic.twitter.com/D1IGhCuonR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 5, 2023
बुधवार सुबह विशेष आयुक्त पुलिस एच.जी.एस. धालीवाल, पुलिस उपायुक्त (DCP) प्रमोद कुशवाहा और अन्य अधिकारी इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे गए, जहां स्पेशल टीम बॉक्सर के साथ मेक्सिको से उतरी।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि सबसे पहले दीपक बॉक्सर का मेडिकल कराया जाएगा और फिर आज ही उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस दीपक बॉक्सर की रिमांड की मांग की करेगी। पुलिस की पता लगाएगी कि दीपक बॉक्सर किन गैंगस्टर के संपर्क में था।
दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस की स्पेशल सेल ने एफबीआई की मदद से गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को कल मेक्सिको से गिरफ्तार किया। वह जनवरी में विदेश भाग गया था।
यह पहला मौका है जब दिल्ली पुलिस एफबीआई की मदद लेकर किसी गैंगस्टर को पकड़ने विदेश गई। सूत्रों ने बताया कि एक-दो दिन में उसे भारत वापस लाया जाएगा।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने हाल ही में भारत के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स की लिस्ट तैयार की है। ये मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स 14 देशों से अपनी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं।
बॉक्सर दिल्ली के एक बिल्डर अमित गुप्ता की हत्या के मामले में वांछित था। हत्या उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में हुई थी। घटना के तुरंत बाद वह मेक्सिको भाग गया था।
पुलिस सूत्र ने कहा, दीपक बॉक्सर ने मुरादाबाद निवासी रवि अंतिल के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया और मेक्सिको भाग गया। वह पहले कोलकाता गया और 29 जनवरी, 2023 को मेक्सिको के लिए उड़ान भरी।
बॉक्सर पहली बार पुलिस के रडार पर तब आया, जब उसने 2016 में गोगी को पुलिस हिरासत से भगाने में मदद की थी। उस समय गोगी बहादुरगढ़ में दिल्ली पुलिस की हिरासत में था। 2018 में उस पर मकोका लगाया गया था।
सूत्र ने कहा, लेकिन वह अपराध करता रहा। उसने इस बीच दो हत्याएं कीं। उसने पुलिस पार्टी पर भी हमला किया। 2021 में उसने जीटीबी अस्पताल में पुलिस पर हमला किया था और कुलदीप उर्फ फज्जा को पुलिस हिरासत से भगाने में मदद की थी।
| Tweet![]() |