Spacer
समय यूपी/उत्तराखंड एमपी/छत्तीसगढ़ बिहार/झारखंड राजस्थान आलमी समय

19 Mar 2023 07:48:43 AM IST
Last Updated : 19 Mar 2023 08:01:06 AM IST

अब खालिस्तान प्रोपेगेंडा, मोहरा है अमृतपाल सिंह?

अमृतपाल सिंह

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने देश में सिख धर्मस्थलों के मैनेजमेंट पर पकड़ मजबूत और भारत में सिखों को भड़काने की कोशिशें तेज कर दी हैं।

 भारत को अस्थिर करने के लिए अब खालिस्तान प्रोपेगेंडा, आईएसआई का मोहरा बना है अमृतपाल सिंह। खुफिया विभाग ने सरकार को इस बाबत रिपोर्ट दी थी। अमृतपाल की गिरफ़्तारी खुफिया रिपोर्ट के बाद और केंद्र के सख्त रु ख़्ा को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा की गई है। खुफिया विभाग अमृतपाल के पीछे की जा रही फंडिंग की जन्मकुंडली जल्द ही तैयार कर लेगी, जो अमृतपाल के लिए संकट पैदा कर देगा।

खुफिया सूत्रों के अनुसार पंजाब को फिर आतंकवाद के हवाले करने और दूसरा भिंडरवाला पैदा करने के उद्देश्य से पाकिस्तान सरकार ने इस साल जनवरी में आईएसआई के एक अधिकारी को प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट का सीईओ नियुक्त किया है। सूत्रों ने कहा कि उन्हें गुरु द्वारा दरबार साहिब करतारपुर की देखरेख करने का काम सौंपा गया था।

इसके साथ ही खुफिया सूत्रों ने बताया कि आईएसआई ने खालिस्तानी अलगाववादी अमृतपाल सिंह को सिख धर्म और इतिहास में प्रशिक्षित करने के बाद भारत भेजा है। दुबई से भारत आने के पहले अमृतपाल जॉर्जिया की यात्रा पर गए थे और संभव है कि वहीं उन्हें यह सब पढ़ाया गया हो। आईएसआई पंजाब में खालिस्तानी अलगाववाद की आग को भड़काने के लिए ‘हाड़-मांस’ का एक कल्ट फीगर चाहता था। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी एजेंसी अमृतपाल के इर्द-गिर्द एक ‘ब्रांड और कल्ट’ बना रही है और सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे उसके अभियान को भी नियंत्रित कर रही है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हाल ही में कहा था कि ‘1000 लोग (अमृतपाल सिंह के अनुयायी, जिन्होंने कट्टरपंथी संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के जेल में बंद साथी सदस्य को मुक्त करने के लिए अजनाला पुलिस स्टेशन का घेराव किया था जो पंजाब का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें राज्य में शांति भंग करने के लिए उन्हें पाकिस्तान द्वारा फंडिंग की गई थी।

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस कथित तौर पर खालिस्तान समर्थक नेता और ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह को सोशल मीडिया पर समर्थन दे रही है। खुफिया सूत्रों ने बताया कि अगस्त 2022 में दुबई से भारत आने के बाद से ही अमृतपाल भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर है। खुफिया सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी अप्रत्यक्ष ‘फंडिंग रूट’ के माध्यम से सिंह का समर्थन कर रही है।

खुफिया एजेंसियों का मानना है कि अमृतपाल सिंह को बढ़ावा देकर आईएसआई पंजाब में एक ‘कट्टर सांप्रदायिक नेता’ खड़ा करना चाहती है। वह सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वालेयुवाओं के बीच अलगाववादी भावनाओं को भड़काना चाहती है। खुफिया अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल जब वह भारत लौटा, तब ‘पहले दिन’ से एजेंसियां उसे संभावित खतरा मान रही हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि अमृतपाल सिंह के समर्थक काफी बढ़ गए हैं। उसने बंदूकधारी समर्थकों की एक ‘प्राइवेट आर्मी’ तैयार की है, जिसकी संख्या 4-5 से बढ़कर 20-25 हो गई है।  रिपोर्ट में कहा गया है कि सिंह को खालिस्तान टीवी से जुड़े ब्रिटेन के कट्टरपंथी नेता अवतार सिंह  खांडा का समर्थन प्राप्त है।

खांडा ने कथित तौर पर सिंह की ‘खालिस्तान समर्थक आइकन’ की छवि बनाने के लिए कट्टरपंथी सिख संगठनों के साथ अपने कथित संबंधों का इस्तेमाल किया। इन संगठनों के विदेशों में मौजूद नेता, आईएसआई के संपर्क में हैं।

आईएसआई सोशल मीडिया के माध्यम से 18 से 25 साल के युवा सिखों को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भारत में सिखों पर कथित ‘अत्याचार’ और ‘दमन’ की झूठी तस्वीरें दिखाकर टारगेट कर रही है।

खुफिया सूत्रों ने आगे कहा कि ऐसी पोस्ट पर कमेंट्स भारत के पंजाब से नहीं बल्कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से हैं जो वीपीएन के माध्यम से भारत में दिखाई दे रहे हैं। गृह मंत्रालय पंजाब की स्थिति पर कड़ी नजर रख रहा है। एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि सिंह को फंडिंग कौन कौन कर रहा है और कहां-कहां से आ रहा है। उसे खुफिया विभाग ने इस बाबत काफी कुछ पता लगा लिया है।


कुणाल/सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली
 

ताज़ा ख़बरें


लगातार अपडेट पाने के लिए हमारा पेज ज्वाइन करें
एवं ट्विटर पर फॉलो करें |
 


फ़ोटो गैलरी
नाटू नाटू और द एलिफेंट व्हिस्पर्स को ऑस्कर अवार्ड्स

नाटू नाटू और द एलिफेंट व्हिस्पर्स को ऑस्कर अवार्ड्स

तुर्की-सीरिया में विनाशकारी भूकंप

तुर्की-सीरिया में विनाशकारी भूकंप

जोशीमठ में भूधंसाव

जोशीमठ में भूधंसाव

कोहरे का कर्फ्यू, ठंड से कंपकपी

कोहरे का कर्फ्यू, ठंड से कंपकपी

फीफा विश्व चैम्पियन बना अर्जेंटीना

फीफा विश्व चैम्पियन बना अर्जेंटीना

बेशर्म रंग पर तहलका

बेशर्म रंग पर तहलका

108 ऐतिहासिक मंदिरों और तालाबों वाला अनूठा गांव मलूटी

108 ऐतिहासिक मंदिरों और तालाबों वाला अनूठा गांव मलूटी

एक साल में टी20 में हजारी बने सूर्यकुमार यादव

एक साल में टी20 में हजारी बने सूर्यकुमार यादव

पीएम मोदी ने किया श्री महाकाल लोक का लोकार्पण

पीएम मोदी ने किया श्री महाकाल लोक का लोकार्पण

नम आंखों से दी मुलायम सिंह यादव को अंतिम विदाई

नम आंखों से दी मुलायम सिंह यादव को अंतिम विदाई

धरती पुत्र नेता जी मुलायम सिंह यादव के यादगार पल

धरती पुत्र नेता जी मुलायम सिंह यादव के यादगार पल

भारत जोड़ो यात्रा में सोनिया भी शामिल

भारत जोड़ो यात्रा में सोनिया भी शामिल

आमने-सामने हुए मोदी और सोनिया

आमने-सामने हुए मोदी और सोनिया

जब चीते हुए आजाद, देखें...

जब चीते हुए आजाद, देखें...

पलक ने गुलाबी साड़ी में दिया फोटोशूट

पलक ने गुलाबी साड़ी में दिया फोटोशूट

शेख हसीना की ऐतिहासिक भारत यात्रा

शेख हसीना की ऐतिहासिक भारत यात्रा

साबरमती नदी पर भव्य पैदल पथ अटल ब्रिज

साबरमती नदी पर भव्य पैदल पथ अटल ब्रिज

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारी के लिए बनते दीये

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारी के लिए बनते दीये

'हर घर तिरंगा' बाइक रैली

पाताल भुवनेश्वर गुफा के दर्शन

पाताल भुवनेश्वर गुफा के दर्शन

श्रीलंका में हालात हुए बेकाबू

श्रीलंका में हालात हुए बेकाबू

शिंजो आबे नहीं रहे

शिंजो आबे नहीं रहे

अमरनाथ हादसा

अमरनाथ हादसा

कान्स 2022: दीपिका का रेड कार्पेट लुक

कान्स 2022: दीपिका का रेड कार्पेट लुक

केदारनाथ: बाबा केदार के खुले कपाट, उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

केदारनाथ: बाबा केदार के खुले कपाट, उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

युद्ध में खंडहर बना यूक्रेन

युद्ध में खंडहर बना यूक्रेन

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 29 पुरावशेष लौटाए, पीएम मोदी ने किया निरीक्षण, देखें तस्वीरें

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 29 पुरावशेष लौटाए, पीएम मोदी ने किया निरीक्षण, देखें तस्वीरें

रूस यूक्रेन युद्ध में तबाही

रूस यूक्रेन युद्ध में तबाही

यूरोप एक बार फिर युद्ध की दहलीज पर

यूरोप एक बार फिर युद्ध की दहलीज पर

नहीं रहीं भारत की स्वर कोकिला

नहीं रहीं भारत की स्वर कोकिला

73वां गणतंत्र दिवस समारोह : गणतंत्र दिवस पर देखें राजपथ का भव्य नजारा

73वां गणतंत्र दिवस समारोह : गणतंत्र दिवस पर देखें राजपथ का भव्य नजारा

तस्वीरों में देखें- कहीं पोंगल, कहीं खिचड़ी तो कहीं है मकर संक्रांति

तस्वीरों में देखें- कहीं पोंगल, कहीं खिचड़ी तो कहीं है मकर संक्रांति


 

172.31.21.212