लोकसभा में कांग्रेस ने सांसदों की अभिव्यक्ति की आजादी पर स्थगन नोटिस दिया

Last Updated 15 Mar 2023 11:11:53 AM IST

राहुल गांधी के बयान पर संसद में सत्ता पक्ष और अडानी विवाद में जेपीसी की मांग कर रहे विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा में कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने सांसदों की अभिव्यक्ति की आजादी पर स्थगन नोटिस दिया है।




विपक्ष ने अभिव्यक्ति की आजादी, अडानी मामले पर संसद में दिया नोटिस

तिवारी ने नोटिस में कहा, भारत के संविधान का अनुच्छेद 105 संसद के सदनों और सदस्यों और समितियों की शक्तियों और विशेषाधिकारों से संबंधित है।

अनुच्छेद 105 (1) स्पष्ट रूप से बताता है कि '. संसद में भाषण', निश्चित रूप से, संवैधानिक पाठ और संसद द्वारा बनाए गए नियमों के अधीन है।

राज्यसभा में कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने अदानी विवाद को लेकर राज्यसभा में सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया है।

विपक्ष हिंडनबर्ग रिपोर्ट में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की मांग कर रहा है, जबकि सरकार राहुल गांधी से ब्रिटेन में उनके बयान के लिए माफी की मांग कर रही है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment