विपक्षी दल खड़गे के साथ बैठक कर तय करेंगे रणनीति

Last Updated 12 Mar 2023 01:30:39 PM IST

समान विचारधारा वाले विपक्षी दल सोमवार को संसद परिसर में राज्य सभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में बजट सत्र के शेष भाग के लिए रणनीति तैयार करने के लिए बैठक करेंगे।


मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो)

दोनों सदनों के लिए पार्टी की रणनीति तैयार करने के लिए कांग्रेस संसदीय दल की बैठक भी उसी दिन होगी।

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार से शुरू होगा और विपक्ष विभिन्न मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है, जिसमें अडानी पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट, महंगाई और पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी और बढ़ती बेरोजगारी शामिल है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों सदनों में 35 बिल पेंडिंग हैं।

सत्र के दूसरे चरण में कुल 17 बैठकें होंगी और यह 6 अप्रैल तक चलेगा।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment