भारत-नेपाल सीमा पार करने की कोशिश कर रहा एक चीनी नागरिक गिरफ्तार

Last Updated 19 Feb 2023 08:23:36 AM IST

यहां भारत-नेपाल सीमा पर बिना वैध दस्तावेज के सीमा पार करने की कोशिश कर रहे एक चीनी नागरिक को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने गिरफ्तार किया है।


चीनी नागरिक गिरफ्तार

पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) आदित्य कुमार ने बताया कि चीनी नागरिक को शुक्रवार शाम गौरीफंटा में गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया, पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान चीनी नागरिक भारत में ठहरने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका।

डीएसपी ने कहा कि मामले में गहन जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

एजेंसी
लखीमपुर खीरी (उप्र)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment