राज्यसभा में मंत्री की अनुपस्थिति से सभापति धनखड़ नाराज

Last Updated 13 Feb 2023 01:12:32 PM IST

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल सोमवार को राज्यसभा की कार्यवाही से अनुपस्थित रहे। इस पर सभापति जगदीप धनखड़ नाराज हो गए।


राज्यसभा में मंत्री की अनुपस्थिति से सभापति धनखड़ नाराज

सभापति ने उन पर कार्यवाही की। पटेल केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और जल शक्ति राज्य मंत्री हैं। राज्य सभा बुलेटिन में कहा गया है, प्रहलाद सिंह पटेल एक प्रति सभा पटल पर रखेंगे।

लेकिन जब चेयर द्वारा उनका नाम पुकारा गया, तो वे सदन में नहीं थे। सभापति ने कहा कि कार्यवाही के लिए संबंधित मंत्री को सदन में उपस्थित होना होगा।

इससे पहले, सभापति ने आप सांसद संजय सिंह द्वारा पेश किए गए व्यापार नोटिस के निलंबन को खारिज कर दिया। इस पर विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी की।

विपक्ष के 14 प्रतिनिधियों ने सोमवार को संसद में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कक्ष में मुलाकात की और इस मुद्दे को उठाने का फैसला किया।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment