अदानी विवाद पर राज्यसभा सभापति ने निलंबन नोटिस किया खारिज, आप ने किया वॉकआउट

Last Updated 09 Feb 2023 12:10:28 PM IST

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और भारत राष्ट्र समिति के केशव राव द्वारा नियम 267 के तहत दिए गए निलंबन नोटिस को गुरुवार को खारिज कर दिया, जिसके बाद आप पार्टी ने सदन से वॉकआउट किया।


अदानी विवाद पर राज्यसभा में निलंबन नोटिस खारिज (फाइल फोटो)

संजय सिंह ने कहा कि सभी नोटिस खारिज कर दिए गए और आरोप लगाया कि सरकार अदानी मुद्दे पर चर्चा को रोक रही है।

उन्होंने बुधवार को भी नियम 267 के तहत कामकाज ठप करने की मांग की थी, लेकिन अध्यक्ष ने नोटिस को खारिज कर दिया, जिसके बाद आप ने वाकआउट किया।

नोटिस में कहा गया है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद अदानी समूह मामले में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और एलआईसी को घाटा हुआ है।

बुधवार को विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अदानी मामले में संयुक्त संसदीय समिति द्वारा जांच की मांग को लेकर केंद्र सरकार पर हमला किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में बैठे हुए थे।

खड़गे ने कहा, अदानी विवाद की संयुक्त संसदीय समिति की जांच होनी चाहिए, जब सरकार को किसी बात का डर नहीं है तो जेपीसी का गठन करें।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment