BJP ने लोकसभा सांसदों के लिए जारी किया व्हिप, कहा- 13 फरवरी तक मौजूद रहें

Last Updated 09 Feb 2023 11:39:43 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी गुरुवार दोपहर 2 बजे राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देंगे। वहीं, भाजपा ने अपने सभी लोकसभा सांसदों को सोमवार यानि 13 फरवरी तक सदन में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिन पहले ही लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दिया था। पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी, विपक्ष और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला था। पीएम मोदी आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देंगे।

भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी किया है। भाजपा द्वारा जारी किए गए इस तीन लाइन के व्हिप में पार्टी ने लोक सभा के अपने सभी सांसदों को बजट सत्र के पहले चरण के बचे हुए दिनों यानी 13 फरवरी तक सदन में मौजूद रहने का निर्देश दिया है।

दरअसल, लोक सभा में अभी आम बजट 2023-2024 पर चर्चा चल रही है और इसलिए भाजपा यह चाहती है कि वो पूरी ताकत के साथ चर्चा के दौरान सदन में मौजूद रहे।

बुधवार को सदन में बजट पर चल रही चर्चा के दौरान भाजपा और सरकार के लिए एक असहज स्थिति उत्पन्न हो गई थी जब सदन में कोरम पूरा नहीं हो पाने के कारण सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा था।

आपको बता दें कि, यह बजट सत्र दो चरणों में होना है। सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से शुरू हुआ जो 13 फरवरी तक चलेगा। हालांकि कई राजनीतिक दलों की तरफ से लोक सभा की बीएसी की बैठक में पहले चरण को 13 फरवरी की बजाय 10 फरवरी को ही समाप्त करने की भी मांग की गई थी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment