अभिभाषण पर चर्चा के जवाब में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- आपके लिए एक, हमारे लिए 25 करोड़ परिवार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि देश की जनता नकारात्मकता स्वीकार नहीं कर सकती और उनके ऊपर लगाए गए ‘झूठे आरोपों’ पर कभी भरोसा नहीं करेगी।
![]() राहुल गांधी एवं रधानमंत्री नरेंद्र मोदी |
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके पास 140 करोड़ देशवासियों के आशीर्वाद का सुरक्षा कवच है, जिसे कोई भेद नहीं सकता। अडाणी समूह से जुड़े मुद्दे पर कांग्रेस सहित विपक्ष के आरोपों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन पर लोगों का भरोसा अखबार की सुर्खियों और टेलीविजन पर चमकते चेहरों से नहीं हुआ है, बल्कि उन्होंने देश के लिए पूरा जीवन खपा दिया है, पल-पल खपा दिया है तथा देश के लोग झूठे आरोपों पर भरोसा नहीं करने वाले हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा, ‘देशवासियों का जो मोदी पर भरोसा है, वो इनकी (विपक्ष की) समझ से बाहर है और इनकी समझ से ऊपर की बात है।’
अपने लगभग डेढ़ घंटे के भाषण में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि जो अहंकार में डूबे रहते हैं, उनको लगता है कि मोदी को गाली देकर ही हमारा रास्ता निकलेगा और गलत आरोप लगा कर ही आगे बढ़ पाएंगे। मोदी ने कहा कि इनकी गालियां और इनके आरोपों को उन कोटि-कोटि भारतीयों से होकर गुजरना पड़ेगा, जिनको दशकों तक मुसीबत में जिंदगी जीने के लिए इन्होंने मजबूर किया। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोग अपने लिए और अपने परिवार के लिए जी रहे हैं, लेकिन मोदी देश के 25 करोड़ परिवारों के लिए जी रहा है।’’
प्रधानमंत्री के जवाब के बाद सदन ने राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित कर दिया। इसी के साथ इस प्रस्ताव पर लाए गए विपक्षी सदस्यों के विभिन्न संशोधन प्रस्तावों को सदन ने ध्वनिमत से खारिज कर दिया। भारत राष्ट्र समिति के सदस्यों ने प्रधानमंत्री का जवाब शुरू होने से पहले सदन से बहिर्गमन किया। प्रधानमंत्री के जवाब के दौरान सदन में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे।
हमने क्या किया
- 9 वर्षो में 11 करोड़ लोगों के खातों में साढ़े तीन-साढ़े तीन लाख रु पए सीधे ट्रांसफर
- तीन करोड़ लोगों को मकान
- नौ करोड़ लोगों को मुफ्त गैस कनेक्शन
- चार करोड़ बहनों को शौचालय
- आठ करोड़ परिवारों को नल का पानी
- दो करोड़ परिवारों को आयुष्मान भारत का लाभ
शायराना कटाक्ष
कांग्रेस का नाम लिए बिना उसके घटते जनाधार पर दुष्यंत कुमार के एक शेर से निशाना -
‘तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं, कमाल यह है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं..’
दूसरा शेर
‘यह कहकर हम दिल बहला रहे हैं, वो अब चल चुके हैं वो अब आ रहे हैं..’
विपक्ष पर मोदी के तीर
यूपीए शासन के दस वर्ष
- ये 10 साल घोटालों के नाम रहे। एक तरफ परमाणु डील हो रही थी दूसरी ओर कैश फॉर वोट। कॉमनवेल्थ गेम्स सम्मान की बात थी, दुनिया में घोटाले की बात गूंजती रही। डिफेंस डील में घोटाला हुआ। 10 वर्षो तक आपदा में अवसर तलाशते रहे। कश्मीर से कन्याकुमारी तक हिंसा होती रही।
गाली देने की आदत हो गई है उनकी
- चुनाव हार जाएंगे तो ईवीएम को गाली देंगे
- कोर्ट से हार जाएंगे तो सुप्रीम कोर्ट को अपशब्द कहेंगे
- घोटाले की जांच एजेंसी करें तो एजेंसी को गाली देंगे
- सेना शौर्य दिखाए तो सेना को गाली देंगे
हमारे शासन के 9 वर्षो में क्या हुआ
- 9 वर्षो से हम भी देख रहे हैं कि कभी तो वह तैयारी से आएंगे सवाल पूछेंगे और आरोप लगाएंगे
- 9 साल की लगातार हार से भी एकजुट नहीं हो पाए लेकिन ईडी ने इन सभी को एक मंच पर ला दिया
- वे हार्वर्ड विविद्यालय की बातें तो बहुत करते हैं। लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि हार्वर्ड ने कांग्रेस के उदय और खस्ताहाल पर एक बहुत बढ़िया अध्ययन किया है। मुझे विास है कि कांग्रेस की बर्बादी पर दुनिया के अन्य बड़े-बड़े संस्थानों में भी अध्ययन होगा।
अडाणी मामले पर कुछ नहीं बोला
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अडाणी समूह से जुड़े मामले का हवाला देते हुए मंगलवार को लोकसभा में आरोप लगाया था कि 2014 में केंद्र की सत्ता में भाजपा के आने बाद ऐसा ‘असली जादू’ हुआ कि आठ वर्षो के भीतर उद्योगपति गौतम अडाणी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए। प्रधानमंत्री ने अपने जवाब में अडाणी समूह के मामले या जेपीसी की मांग पर कुछ नहीं कहा।
| Tweet![]() |