न जांच कराएंगे, न जवाब देंगे, पीएम बस अपने ‘मित्र’ का साथ देंगे : राहुल

Last Updated 09 Feb 2023 08:47:44 AM IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो वक्तव्य दिया उसमें सच्चाई नहीं थी और वह उद्योगपति गौतम अडाणी का बचाव कर रहे हैं।


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी

उन्होंने तंज कसते हुए यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी न जांच कराएंगे, न जवाब देंगे, बस अपने ‘मित्र’ का साथ देंगे।

कांग्रेस नेता ने संसद भवन परिसर में कहा, ‘भाषण में सच्चाई नहीं है। अगर (अडाणी) मित्र नहीं हैं तो यह कह देते कि जांच होगी।

शेल कंपनियां और बेनामी संपत्तियां राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा विषय हैं। भारत के बुनियादी ढांचे से जुड़ा विषय हैं। ये बहुत बड़ा घपला है। इस बारे में प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं कहा।’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘प्रधानमंत्री उनका (अडाणी) बचाव कर रहे हैं। मैं समझता हूं। इसका कारण है।’ बाद में उन्होंने ट्वीट किया, ‘न जांच कराएंगे, न जवाब देंगे - प्रधानमंत्री जी बस अपने ‘मित्र’ का साथ देंगे।’

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, ‘‘ध्यान भटकाओ, बदनाम करो, इनकार करो। यही प्रधानमंत्री की शैली है जो संसद में उनके तथाकथित जवाब में नजर आई। उन्होंने अपने पसंददीदा कारोबारी अडाणी और उनके घोटालों के बारे में एक शब्द भी नहीं बोला।’

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment