अदाणी मामले की जेपीसी जांच की मांग को लेकर संसद के बाहर प्रदर्शन करेगा विपक्ष

Last Updated 06 Feb 2023 09:14:20 AM IST

अदाणी समूह के खिलाफ धोखाधड़ी और शेयरों में हेराफेरी के आरोपों की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराने की मांग को लेकर विपक्षी दल सोमवार को संसद भवन के बाहर प्रदर्शन करेंगे।


अदाणी मामले की जेपीसी जांच की मांग को लेकर संसद के बाहर प्रदर्शन करेगा विपक्ष

सूत्रों ने बताया कि प्रदर्शन से पहले कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दल संसद में दिन की रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए सुबह 9.30 बजे बैठक करेंगे।

इस मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी दलों की नारेबाजी के बीच शुक्रवार को संसद के दोनों सदनों को स्थगित कर दिया गया था।

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शुक्रवार को कहा कि सरकार का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। विपक्ष इसे इसलिए उठा रहा है, क्योंकि इसके पास कोई मुद्दा नहीं है।

संसदीय कार्य मंत्री ने कहा, सरकार का इससे (अदाणी समूह के मुद्दे) से कोई लेना-देना नहीं है, विपक्ष सदन को बाधित कर रहा है क्योंकि उसके पास कोई अन्य मुद्दा नहीं है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment