धनशोधन मामला : राहुल गांधी के करीबी अलंकार से ईडी ने की पूछताछ

Last Updated 05 Feb 2023 07:13:08 AM IST

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन के एक मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के करीबी सहयोगी अलंकार सवाई से पूछताछ की और उनके बयान दर्ज किए।


प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। धनशोधन के इस मामले में ईडी ने हाल ही में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के प्रवक्ता साकेत गोखले को गुजरात से गिरफ्तार किया था। अधिकारियों ने बताया कि सवाई से इस सप्ताह की शुरुआत में तीन दिन तक पूछताछ की गई। उसे अहमदाबाद में गोखले के साथ बैठाकर भी पूछताछ की गई।

पूर्व बैंकर सवाई को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का करीबी माना जाता है। ऐसा बताया जाता है कि वह राहुल गांधी के शोध दल की अगुवाई करते हैं। संघीय जांच एजेंसी ने 25 जनवरी को 35 वर्षीय गोखले को गिरफ्तार करने के बाद सवाई को समन भेजा था।

गोखले को उस समय गिरफ्तार किया गया था, जब वह इंटरनेट के माध्यम से लोगों से धन जुटाने (क्राउड फंडिंग) में कथित वित्तीय अनियमितताओं के संबंध में गुजरात पुलिस की हिरासत में थे।

ईडी ने उस दिन गोखले को रिमांड पर दिए जाने का अनुरोध करते हुए अहमदाबाद की एक अदालत को बताया था कि जब गोखले से एक साल से अधिक समय में उनके बैंक खाते में जमा कराए गए करीब 23.54 लाख रुपए के बारे में पूछा गया तो गोखले ने बताया था कि ‘यह पैसा सोशल मीडिया संबंधी काम और अन्य काम के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अलंकार सवाई ने दिया था।’

ईडी ने अदालत में बताया कि यह पूछने पर कि सवाई ने उन्हें नकदी क्यों दी, गोखले ने बताया था कि केवल सवाई इस बात का जवाब दे सकते हैं। 

ऐसा बताया जा रहा है कि सवाई से इन घटनाओं को लेकर पूछताछ की गई और पीएमएलए के प्रावधानों के तहत उनका बयान रिकॉर्ड किया गया।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment