Spacer
समय यूपी/उत्तराखंड एमपी/छत्तीसगढ़ बिहार/झारखंड राजस्थान आलमी समय

03 Feb 2023 09:42:51 PM IST
Last Updated : 03 Feb 2023 09:44:03 PM IST

देश वंचितों को प्राथमिकता देता है: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्र उन लोगों को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है जो अब तक वंचित और उपेक्षित रहे हैं।

असम के बारपेटा स्थित कृष्णगुरु सेवाश्रम में विश्व शांति के लिए आयोजित कृष्णगुरु एकनाम अखंड कीर्तन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने वंचितों को प्राथमिकता दी है।

असम और पूर्वोत्तर राज्यों का उदाहरण देते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि विकास और कनेक्टिविटी की बात आने पर इन क्षेत्रों को दशकों से उपेक्षित किया गया, लेकिन आज उन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।

विश्व शांति के लिए कृष्णगुरु एकनाम अखंड कीर्तन एक महीने का कीर्तन है जो कृष्णगुरु सेवाश्रम में 6 जनवरी से चल रहा है। इस वर्ष के बजट का उल्लेख करते हुए, प्रधानमंत्री ने वंचितों के लिए उसी प्राथमिकता को प्रमुख मार्गदर्शक भावना के रूप में रेखांकित किया।

पूर्वोत्तर की अर्थव्यवस्था में पर्यटन की भूमिका का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस साल 50 पर्यटन स्थलों के विकास और उन्नयन के बजट प्रावधान से इस क्षेत्र को काफी फायदा होगा।


आईएएनएस
नई दिल्ली
 

ताज़ा ख़बरें


लगातार अपडेट पाने के लिए हमारा पेज ज्वाइन करें
एवं ट्विटर पर फॉलो करें |
 


फ़ोटो गैलरी

 

172.31.21.212