बजट से पहले कांग्रेस ने बुलाई अपने सांसदों की बैठक

Last Updated 01 Feb 2023 10:41:25 AM IST

संसद में बजट पेश होने से पहले कांग्रेस ने रणनीति बनाने के लिए अपने लोकसभा सांसदों की बैठक बुलाई है। यह बैठक लोकसभा में नेता अधीर रंजन चौधरी ने बुलाई है।


बजट से पहले कांग्रेस ने बुलाई अपने सांसदों की बैठक

राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, बजट केवल लेखांकन अभ्यास नहीं है बल्कि भारत के भविष्य के पथ को दर्शाता है। जवाबदेही इसका एक अनिवार्य हिस्सा है।

उम्मीद है कि वित्त मंत्री अडानी समूह पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर आयकर, एसएफआईपी, ईडी और सेबी द्वारा पूर्ण ऑडिट और जांच की घोषणा करेंगी।

सीतारमण 2023-24 के लिए सरकार की अनुमानित प्राप्तियों और व्यय का विवरण पेश करेंगी।

वह निचले सदन में वित्त विधेयक 2023 पेश करेंगी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment