राहुल गांधी ने दी पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि

Last Updated 28 Jan 2023 01:44:17 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 2019 में जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में एक आत्मघाती हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवानों को शनिवार को पुष्पांजलि अर्पित की।


राहुल गांधी ने दी पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि

‘भारत जोड़ो यात्रा’ के अंतिम चरण के तहत घाटी पहुंचे राहुल ने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस स्थान पर पुष्पांजलि अर्पित की, जहां चार साल पहले जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती हमलावर ने सीआरपीएफ के काफिले में शामिल बस को निशाना बनाया था।

श्रीनगर की तरफ बढ़ रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पुलवामा हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के वास्ते कुछ देर के लिए जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुकी।

राहुल के नेतृत्व में निकाली जा रही यह पदयात्रा पिछले साल सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और 30 जनवरी को श्रीनगर में समाप्त होगी।

 

भाषा
लेथपुरा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment