राहुल गांधी को सही लड़की की तलाश है शादी के लिए

Last Updated 24 Jan 2023 08:00:24 AM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि वह सही लड़की मिलने पर शादी करेंगे और चूंकि उनके माता-पिता की ‘शादीशुदा जिंदगी बेहद खुशहाल थी’, इसलिए अपनी जीवनसंगिनी को लेकर उनकी अपेक्षाएं काफी ज्यादा हैं।


कांग्रेस नेता राहुल गांधी

यू-ट्यूब पर फूड एवं ट्रेवल मंच ‘कर्ली टेल्स’ के साथ हल्की-फुल्की बातचीत में राहुल (52) ने राजनीति से इतर कई विषयों पर चर्चा की, जिनमें उनके बचपन की यादों से लेकर पसंदीदा व्यंजन और व्यायाम से लगाव तक शामिल है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि उन्हें शादी करने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन अपने पिता राजीव गांधी और मां सोनिया गांधी की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा, मेरे माता-पिता की शादीशुदा जिंदगी बेहद खुशहाल थी और वे एक-दूसरे से बेइंतेहां प्यार करते थे, इसलिए मेरी अपेक्षाएं बहुत ज्यादा हैं।

राहुल ने कहा, सही लड़की मिलने पर मैं शादी कर लूंगा। मेरा मतलब है कि जब वो मिलेगी, तो अच्छा रहेगा। यह पूछे जाने पर कि क्या अपनी जीवनसंगिनी में वांछित खूबियों को लेकर उन्होंने कोई सूची बना रखी है, राहुल ने कहा, नहीं। मुझे केवल एक प्रेम करने वाली लड़की चाहिए जो समझदार भी हो। राहुल ने कहा, वह एक कश्मीरी पंडित परिवार से ताल्लुक रखते हैं। अपने दादा फिरोज खान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, मेरे दादा एक पारसी थे। इसलिए मैं पूरी तरह से मिश्रित (नस्ल का) हूं। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के राजस्थान चरण के दौरान हुई इस बातचीत का वीडियो कांग्रेस ने रविवार को ट्विटर पर साझा किया।

खाने में मीन-मेख नहीं निकालते

वीडियो में राहुल यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वह खाने में ज्यादा मीन-मेख नहीं निकालते और जो कुछ भी उपलब्ध रहता है, खा लेते हैं, लेकिन उन्हें ‘मटर और कटहल’ पसंद नहीं है। उन्होंने कहा, घर पर वह अपने खानपान को लेकर ‘बहुत सख्त’ हैं, लेकिन यात्रा के दौरान उनके पास ज्यादा विकल्प नहीं हैं। यह पूछे जाने पर कि उनके घर पर कैसा खाना बनता है, राहुल ने बताया कि दिन में ‘देसी खाना’ बनता है और रात में कोई कॉन्टिनेंटल (यूरोपीय देशों का) व्यंजन। राहुल ने बताया, वह ‘मांसाहार के शौकीन हैं’ और उन्हें चिकन, मटन और समुद्री आहार, सब पसंद है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment