चुनाव में चार सौ दिन बचे हैं, युवाओं को बताए सुशासन और कुशासन का अंतर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Last Updated 17 Jan 2023 08:20:30 PM IST

भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी नेताओं से वोट मिलने की चिंता किए बगैर समाज के सभी तबकों के लोगों के साथ संवेदनशीलता के साथ रिश्ता कायम करने का आह्वान किया है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

सूत्रों के मुताबिक, कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने बोहरा और पसमांदा मुस्लिम के अलावा सिख और ईसाई समुदाय सहित अल्पसंख्यक समुदाय के प्रोफेशनल और शिक्षित लोगों के साथ वोट की चिंता किए बगैर रिश्ता कायम करने को कहा क्योंकि भाजपा को सिर्फ वोट की चिंता नहीं है, बल्कि देश और समाज को बदलना है। उन्होंने पार्टी नेताओं को समाज के सभी तबकों के साथ रिश्ता कायम करने के अलावा विश्वविद्यालय और चर्च में भी जाने की सलाह दी।

प्रधानमंत्री मोदी के समापन भाषण की जानकारी देते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री ने समाज के हाशिये पर बैठे लोगों और पिछड़े तबके के लोगों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए आह्वान करने का प्रयास किया। फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक राजनीतिक नेता नहीं बल्कि स्टेट्समैन की तरह भाषण देते हुए कहा कि भारत के जीवन का सर्वोत्तम काल आ रहा है और भाजपा कार्यकर्ताओं को परिश्रम की पराकाष्ठा करते हुए इस अमृत काल को कर्तव्य काल में परिवर्तित करने के लिए कार्य करना चाहिए।

चुनाव में महज चार सौ दिन बचे होने की बात कहते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने मतदाताओं की पूरी सेवा करने के साथ ही देश के 18 से 25 वर्ष के युवाओं को जागरूक करने के लिए उन्हें सुशासन और कुशासन के बीच अंतर बताने को कहा ताकि युवाओं को यह पता लग सके कि पिछली सरकारों के कार्यकाल में किस तरह से अनाचार और भ्रष्टाचार होता था, कुशासन था और भाजपा किस तरह से कुशासन के उस दौर से देश को निकाल कर सुशासन की तरफ लेकर आई है। उन्होंने कहा कि वे विपक्ष को कभी भी कमजोर नहीं समझते हैं लेकिन सभी को अपनी भूमिका निभानी चाहिए।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा अब सिर्फ एक राजनीतिक आंदोलन भर नही बल्कि सामाजिक आंदोलन के रूप में रूपांतरित हो चुकी है। उन्होंने देश भर से आए नेताओं से भाजपा को मजबूत करने और हर जगह पहुंचने का प्रयास करने को कहा।

प्रधानमंत्री ने भाजपा के सभी मोचरे को सीमावर्ती गांवों में अपनी गतिविधियां बढ़ाने और भाजपा कार्यकर्ताओं को आकांक्षी जिलों के विकास में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान भी किया। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और धरती को बचाने के लिए काम करने का भी मंत्र दिया।

फडणवीस ने बताया कि प्रधानमंत्री ने पार्टी के प्राथमिक सदस्यों का भी हर जिले में सम्मेलन करने का मंत्र दिया।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment