मोदी ने कहा- कोई वोट दे या न दे, मिलें सबसे, भारत के जीवन का ‘सर्वोत्तम समय’ आने वाला है

Last Updated 18 Jan 2023 07:10:47 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि है कि 2024 के चुनाव में महज 400 दिन शेष बचे हैं। इस दौरान हरेक व्यक्ति और समाज तक पहुंचना है। चाहे वह भाजपा को वोट दे या न दे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उन्होंने कहा, इसके लिए भाजपा जोड़ो अभियान शुरू करें।

भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पूरी तरह से मोदीमय रही है। प्रधानंमत्री मोदी ने भी कार्यकर्ताओं को आध्यामिक भाषण देते हुए कहा, भारत के जीवन का सवरेत्तम समय आने वाला है। ऐसे समय में देश के विकास में योगदान देने के लिए सभी को कड़ी मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे अमृत काल को कर्तव्य काल में परिवर्तित करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दें, तभी देश को तेजी से आगे ले जाया जा सकता है। प्रधानमंत्री ने कहा, चाहे आपको कोई वोट दे या न दे, लेकिन संपर्क सभी से करें और ‘भाजपा जोड़ो अभियान’ चलाएं।

नई दिल्ली के एनडीएससी कंवेंशन सेंटर में हुई भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के समापन सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने पार्टी को जीत के मंत्र दिए। प्रधानमंत्री ने कहा, कार्यकर्ता प्राथमिक सदस्यों के लिए जिलास्तर पर सम्मेलन करें। वोट की राजनीति से ऊपर उठकर देश के विकास एवं समाज के कल्याण के लिए जुटें और समाज के सभी वर्ग खासकर हाशिए पर पड़े लोगों से भावनात्मक संबंध स्थापित करें। पार्टी पसमांदा मुसलमानों और अन्य पढ़े-लिखे लोगों से मिले, चर्च में जाकर संपर्क करें। इस बात की चिंता न करें कि वे वोट देंगे या नहीं।

प्रधानमंत्री ने कहा, जिस प्रकार से हमने ‘बेटी बचाओ’ अभियान को सफल बनाया, उसी प्रकार से धरती माता की पुकार को सुनना पड़ेगा और ‘पृथ्वी बचाओ’ अभियान भी चलाना होगा। मोदी ने कहा, देश में 18 से 25 वर्ष आयुवर्ग ने भारत के राजनीतिक इतिहास को नहीं देखा है। पिछली सरकारों के समय के अनाचार, अत्याचार, दुराचार एवं कुशासन को वे नहीं जानते। किस प्रकार से हम कुशासन से सुशासन की ओर आए हैं, ये संदेश हमें युवाओं तक पहुंचाना है। उन्हें जागृत करना है और लोकतांत्रिक मूल्यों से जोड़ना है। सुशासन से जोड़ना है और सुशासन का महत्व बताना है।

नई राह दिखाने वाला था पीएम का उद्बोधन : फड़नवीस

बैठक के बाद महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने कहा, आज का प्रधानमंत्री जी का उद्बोधन प्रेरक भी था, दिशादर्शक भी और नई राह दिखने वाला भी। फड़नवीस ने कहा, प्रधानमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे अपने जीवन का क्षण-क्षण भारत की विकास गाथा में लगाएं। इस अमृत काल को कर्तव्य काल में परिवर्तित करने से ही देश को आगे ले जाया जा सकता है। उन्होंने बताया, मोदी ने कहा कि भाजपा के मोचरे के कार्यक्रम सीमावर्ती गांवों में आयोजित किए जाने चाहिए ताकि वे मुख्यधारा में आ सकें। फड़नवीस ने कहा, उनका भाषण एक राजनीतिज्ञ का भाषण नहीं, बल्कि एक राजनेता का भाषण था। उन्होंने पार्टी के ऊपर देश और देश के लिए पार्टी का संदेश दिया। जो मार्ग प्रधानमंत्री ने दिखाया, उसका संकल्प भी कराया।

रोशन/सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment