कंझावला केस : पीड़िता के परिवार का दावा, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में अंजलि के शराब पीने के सबूत नहीं

Last Updated 04 Jan 2023 04:33:54 PM IST

दिल्ली के कंझावला केस में अंजलि के परिजनों ने बुधवार को कहा कि यह कोई हादसा नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या है।


मीडिया से बात करते हुए, मृतक के परिवार के सदस्य भूपेंद्र सिंह चौरसिया, जिनके हाथ में अंजलि की ऑटोप्सी रिपोर्ट थी, ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उसके शराब पीने का कोई जिक्र नहीं है।

मृतक के परिजनों ने कहा, यह एक पूर्व नियोजित हत्या है। घटना में अंजलि की स्किन बुरी तरह छिल गई, जिसकी वजह से पीठ की ओर से पसलियां निकल गई थीं

परिवार का यह बयान अंजलि की एक दोस्त निधि के उस बयान के बाद आया, जो 1 जनवरी की रात उसके साथ थी, और दावा किया था कि अंजलि नशे में थी। हालांकि, आधिकारिक पुष्टि और पोस्टमॉर्टम की अंतिम रिपोर्ट का इंतजार अभी भी है।

निधि ने कहा था, उसने काफी शराब पी रखी थी। स्कूटी कौन चलाएगा इसको लेकर हमारा झगड़ा भी हुआ था। वह अपने होश में बिल्कुल नहीं थी। उस दुर्घटना से पहले, वह एक ट्रक से टकराने वाली थी लेकिन मैंने किसी तरह समय रहते ब्रेक लगा दिया और हम बच गए।

चौरसिया ने कहा कि ऑटोप्सी रिपोर्ट में पेट में कोई अल्कोहल नहीं पाया गया है।

चौरसिया ने ऑटोप्सी रिपोर्ट पढ़ते हुए कहा, घटना में अंजलि की खोपड़ी टूट गई और ब्रेन का हिस्सा गायब है। कुल 40 चोटें हैं, जिनमें से 20 से 25 चोट के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं। उसकी मौत के बाद 14-15 चोटें आई। कुछ चोटें शव के काले पड़ने, गलने और जलने के प्रभाव के कारण नहीं दिखाई दे रही हैं।

उन्होंने यह भी सवाल किया कि जब दो दोस्त इतने भयंकर घटना के दौरान एक साथ थे, तो यह कैसे संभव है कि कोई एक बिना चोट के बच निकलने में कामयाब रहा।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment