पीएम मोदी की मां हीराबा की तबियत बिगडी, हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे मोदी

Last Updated 28 Dec 2022 03:04:46 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा को अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।


मां हीराबेन मेहता के अहमदाबाद के यू.एन. मेहता अस्पताल में भर्ती होने के बाद प्रधानमंत्री उनसे मिलने पहुंचे है।

अस्पताल निदेशक आर.के. पटेल ने एक स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा, "हीराबा अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर है।"

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और उनके मुख्य प्रधान सचिव के. कैलाशनाथन उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने अस्पताल पहुंचे।

मां हीराबेन मेहता के अहमदाबाद के यू.एन. मेहता अस्पताल में भर्ती होने के बाद प्रधानमंत्री उनसे मिलने पहुंचे है।

राहुल गांधी समेत कांग्रेस नेताओं ने पीएम की मां के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की तबीयत बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के अनुसार उनकी हालत फिलहाल स्थिर है। इसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री की मां के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

राहुल गांधी ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है। उन्होंने कहा मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है। मैं आशा करता हूं, आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।

वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी लिखा कि प्रधानमंत्री जी की पूज्य माता जी के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ है। हम सब उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।

गौरतलब है कि पीएम की मां हीराबेन 18 जून को 100 साल की हुई थीं। उस वक्त पीएम मोदी मां के पास गांधीनगर स्थित आवास गए थे। पीएम ने अपनी मां के 100वें बर्थडे पर उन्हें समर्पित एक ब्लॉग भी लिखा था।
 

 

आईएएनएस
अहमदाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment