सीबीआई ने 4 साल में 135 कंपनियों के खिलाफ वित्तीय धोखाधड़ी के 102 मामले दर्ज किए

Last Updated 26 Dec 2022 08:08:31 AM IST

सीबीआई ने पिछले चार वर्षो 2019 से 2022 (30 नवंबर, 2022 तक) के बीच 135 निजी कंपनियों और व्यक्तियों के खिलाफ 102 मामले दर्ज किए हैं।


सीबीआई ने 4 साल में 135 कंपनियों के खिलाफ वित्तीय धोखाधड़ी के 102 मामले दर्ज किए

वित्त मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, सभी राज्यों में सबसे ज्यादा 88 मामले अकेले पश्चिम बंगाल में दर्ज किए गए हैं।

सूत्रों ने यह भी कहा कि कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा देशभर में भोले-भाले निवेशकों को दोगुना या बढ़ाने के बहाने ठगने वाली 44 निजी कंपनियों के खिलाफ प्रवर्तन कार्रवाई की सूचना दी गई है।

इसके अलावा, पिछले तीन वर्षो के दौरान बाजार नियामक सेबी द्वारा जांच की गई शिकायतों की संख्या 2020-21 में 131, 2021-22 में 68 और 2022-23 में (नवंबर 2022 तक) 135 रही है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment