मोदी ने नेपाल का पीएम बनने पर प्रचंड को बधाई दी

Last Updated 26 Dec 2022 06:33:00 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नेपाल के भावी प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल, जिन्हें प्रचंड के नाम से जाना जाता है, को बधाई दी।


मोदी ने नेपाल का पीएम बनने पर प्रचंड को बधाई दी

मोदी ने ट्वीट किया, "नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में निर्वाचित होने पर पुष्प कमल दहल को हार्दिक बधाई। भारत और नेपाल के बीच अद्वितीय संबंध गहरे सांस्कृतिक जुड़ाव और गर्म लोगों से लोगों के बीच संबंधों पर आधारित है। मैं इस दोस्ती को और मजबूत करने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने की आशा करता हूं।"

कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल-माओइस्ट सेंटर के अध्यक्ष प्रचंड को इससे पहले दिन में तीसरी बार हिमालयी राष्ट्र के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था और सोमवार को शपथ लेने की उम्मीद है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment