राजस्थान के अलवर में कांग्रेस की रैली आज, चीनी अतिक्रमण पर सरकार से करेगी सवाल

Last Updated 19 Dec 2022 08:46:10 AM IST

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी सोमवार को राजस्थान के अलवर में संयुक्त रूप से एक रैली को संबोधित करेंगे, जहां वह चीनी पीएलए के अतिक्रमण का मुद्दा उठाएंगे।


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो)

पार्टी सूत्रों ने कहा कि संसद में इस मुद्दे को उठाने से इनकार किए जाने के बाद पार्टी इस मुद्दे को जनसभा में उठा सकती है। गांधी ने शुक्रवार को कहा था कि चीन लगातार युद्ध की तैयारी कर रहा है, जबकि भारत सरकार सो रही है।

उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा था, "हमारी सरकार चीन की तैयारियों की जानकारी छिपा रही है। भारत सरकार रणनीतिक रूप से काम नहीं करती है, यह घटना के आधार पर काम करती है। जब भू-राजनीति की बात आती है, तो वहां घटनाएं काम नहीं करती हैं। विदेश मंत्री के बयान आते रहते हैं, लेकिन उन्हें अपनी समझ को गहरा करने जरूरत है।"

राहुल गांधी ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा था कि भारतीय क्षेत्र पर कब्जा करने और गलवान घाटी में 20 भारतीय सैनिकों को शहीद किए जाने के बावजूद मीडिया सहित कोई भी सरकार से चीन पर सवाल नहीं पूछ रहा है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment