दिल्ली आबकारी नीति मामला : CBI आज तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की पुत्री कविता से करेगी पूछताछ
CBI दिल्ली आबकारी नीति मामले में रविवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की पुत्री एवं टीआरएस की एमएलसी कविता से यहां के पॉश इलाके बंजारा हिल्स स्थित उनके आवास पर पूछताछ करेगी।
![]() तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की पुत्री एवं टीआरएस की एमएलसी कविता |
कविता ने छह दिसम्बर को सीबीआई की ओर से प्राप्त मेल के जवाब में शाखा प्रमुख/महानिरीक्षक सीबीआई, एसीबी, दिल्ली राघवेंद्र वत्स को लिखे अपने पत्र में कहा कि वह जांच के संबंध में 11 दिसम्बर को सुबह 11 बजे अपने आवास पर उपलब्ध रहेंगी। सीबीआई की टीम रविवार को उनका बयान दर्ज करने के लिए उनके आवास पर जाएगी।
CBI की पूछताछ से पहले कविता के आवास के बाहर कविता का मनोबल बढ़ाने वाले कई पोस्टर लगे हैं। पोस्टरों पर 'फाइटर की बेटी कभी नहीं डरेगी' और 'हम कविताक्का के साथ हैं' के नारे लगे थे।
ज्ञात हो, CBI ने 6 दिसंबर को कविता को सूचित किया था कि अधिकारियों की एक टीम 11 दिसंबर को दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में उनका बयान दर्ज करने के लिए हैदराबाद स्थित उनके आवास का दौरा करेगी और बीआरएस नेता ने उस दिन उनकी उपलब्धता की पुष्टि की थी। इससे पहले, कविता ने जांच एजेंसी से शहर में अपने आवास पर पूछताछ की तारीख छह दिसंबर से बढ़ाकर 11 दिसंबर, 12, 14 या 15 दिसंबर करने का अनुरोध किया था।
अगले दिन उसने फिर से सीबीआई टीम को एक पत्र लिखा और केंद्रीय गृह मंत्रालय से शिकायत की प्रतियां और प्राथमिकी का विवरण मांगा, जिस पर सीबीआई ने जवाब दिया कि मांगी गई जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है।
दिल्ली शराब पुलिस 'घोटाले' में कथित रिश्वत से संबंधित दिल्ली की एक अदालत में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर एक रिमांड रिपोर्ट में बीआरएस नेता के कविता का नाम सामने आया था। सीबीआई ने 25 नवंबर को इस मामले में सात आरोपियों के खिलाफ अपना पहला आरोपपत्र दायर किया था।
| Tweet![]() |