मूसेवाला हत्याकांड : लॉरेंस बिश्नोई को हथियार और गोला-बारूद सप्लाई करने के आरोप में एक गिरफ्तार

Last Updated 10 Dec 2022 09:15:44 AM IST

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मोहम्मद शाहबाज अंसारी उर्फ शहजाद को लॉरेंस बिश्नोई को हथियार और गोला-बारूद की सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।


राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA)

एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि इन हथियारों का इस्तेमाल प्रसिद्ध पंजाबी सिंगर सद्धू मूसेवाला की हत्या में किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में यह नौवीं गिरफ्तारी है। एनआईए ने इस मामले में इससे पहले देश के विभिन्न हिस्सों से आठ लोगों को गिरफ्तार किया था।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मोहम्मद शहबाज को देश के विभिन्न हिस्सों में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए धन जुटाने, युवाओं की भर्ती करने के लिए भारत और विदेशों में स्थित आपराधिक सिंडिकेट के सदस्यों द्वारा रची गई साजिश से संबंधित मामले में गिरफ्तार किया है।

अधिकारी ने कहा कि आपराधिक गैंग के सदस्यों ने जनता के मन में आतंक पैदा करने के इरादे से टारगेट हत्याओं समेत जघन्य अपराधों को अंजाम दिया है। गौरतलब है कि शुरूआत में मामला दिल्ली में लोधी कॉलोनी के पुलिस स्टेशन स्पेशल सेल में दर्ज किया गया था। बाद में मामले की जांच एनआईए ने अपने हाथों में ले ली थी।



एनआईए ने इससे पहले 18 नवंबर को शाहबाज अंसारी के घर की तलाशी ली थी। इस दौरान टीम ने कई आपत्तिजनक दस्तावेज, अवैध रूप से हासिल संपत्ति के कागजात, डिजिटल डिवाइस और स्टार-ब्रांड पिस्टल जब्त की थी। मामले में आगे की जांच जारी है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment