जम्मू-कश्मीर के जम्मू जिले में पुलिस चौकी के बाहर ग्रेनेड हमला, हाई अलर्ट घोषित
Last Updated 07 Dec 2022 10:12:02 AM IST
जम्मू एवं कश्मीर में ग्रेनेड हमले के बाद हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। यह हमला मंगलवार देर शाम जम्मू जिले के सिधरा इलाके में पुलिस चौकी के पास हुआ।
![]() |
पुलिस सूत्रों ने बताया कि विस्फोट पुलिस भवन के बाहर हुआ।
सूत्रों ने कहा, "विस्फोट स्थल से ग्रेनेड का लीवर बरामद किया गया। विस्फोट के कारण कोई हताहत नहीं हुआ।"
सूत्रों ने कहा कि घाटी के बडगाम जिले में 2018 में आतंकवादियों द्वारा इसी तरह के ग्रेनेड का इस्तेमाल किए जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
| Tweet![]() |