संसद शीतकालीन सत्र : राज्यसभा में विदेश मंत्री एस जयशंकर भारत की विदेश नीति पर देंगे बयान

Last Updated 07 Dec 2022 09:40:10 AM IST

विदेश मंत्री एस जयशंकर शीतकालीन सत्र के पहले दिन बुधवार को राज्यसभा में भारत की विदेश नीति पर बयान देंगे। आरएस बुलेटिन के अनुसार, वह भारत की विदेश नीति में नवीनतम विकास पर एक बयान देंगे।


विदेश मंत्री एस जयशंकर (फाइल फोटो)

पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 में संशोधन के लिए एक विधेयक पेश करेंगे, जिसे लोकसभा ने पारित कर दिया था।

"महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर विभाग से संबंधित शिक्षा, महिला, बच्चे, युवा और खेल संबंधी संसदीय स्थायी समिति की 334वीं रिपोर्ट में निहित सिफारिशों के कार्यान्वयन की स्थिति पर एक बयान देंगी।"

वह मंत्रालय से संबंधित अनुदान मांगों (2022-23) पर शिक्षा, महिला, बच्चे, युवा और खेल पर विभाग से संबंधित संसदीय स्थायी समिति की 338वीं रिपोर्ट में निहित सिफारिशों के कार्यान्वयन की स्थिति पर भी बयान देंगी।

सदन उन पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित करेगा, जिनका हाल ही में निधन हो गया।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment