सुखजिंदर रंधावा बने राजस्‍थान के कांग्रेस प्रभारी, सैलजा को छत्तीसगढ़ की जिम्‍मेदारी

Last Updated 06 Dec 2022 09:50:13 AM IST

कांग्रेस ने एक बड़े फेरबदल के तहत राजस्थान के प्रभारी महासचिव पद से अजय माकन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है, जिन्होंने मुख्यमंत्री पद को लेकर अशोक गहलोत से विवाद के बाद इस्तीफा दे दिया था।


सुखजिंदर सिंह रंधावा (फाइल फोटो)

कांग्रेस ने मंगलवार देर रात जारी विज्ञप्ति में कहा कि पार्टी ने कुमारी शैलजा को छत्तीसगढ़ का प्रभारी महासचिव, शक्तिसिंह गोहिल को हरियाणा का प्रभारी (दिल्ली के अलावा) और सुखजिंदर सिंह रंधावा को राजस्थान का प्रभारी नियुक्त किया है। रंधावा को संचालन समिति का सदस्य भी नियुक्त किया गया है।

विज्ञप्ति में कहा गया है, पार्टी अजय माकन, पीएल पुनिया और विवेक बंसल के योगदान की सराहना करती है और उन्हें उनके संबंधित राज्यों के महासचिव और प्रभारियों के रूप में उनकी वर्तमान जिम्मेदारियों से मुक्त करती है।

इसके अलावा पार्टी ने पवन कुमार बंसल के साथ गुरदीप सिंह सप्पल को प्रभारी प्रशासन नियुक्त किया है।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी अध्यक्ष का पद संभालने के बाद सोमवार को बिहार कांग्रेस प्रमुख की नियुक्ति सहित कई नियुक्तियां की थीं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment