BSF की महिला प्रहरी ने पाक ड्रोन को मार गिराया, संदिग्ध वस्तु भी बरामद

Last Updated 29 Nov 2022 11:04:31 AM IST

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्तान की नापाक साजिश को एक बार फिर विफल कर दिया है।


बीएसएफ की महिला प्रहरी ने पाक ड्रोन को मार गिराया, संदिग्ध वस्तु भी बरामद (प्रतिकात्मक चित्र)

बीएसएफ की महिला प्रहरी (सैनकों) ने पंजाब के अमृतसर की भारत-पाकिस्तान सीमा पर भारतीय क्षेत्र में घुसे एक ड्रोन को मार गिराया है। बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है। बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि 28 नवंबर को रात 10.47 बजे बीएसएफ की महिला जवानों ने अमृतसर सेक्टर के चाहरपुर गांव में भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से आते एक ड्रोन की आवाज सुनी। घुसपैठ को विफल करने के प्रयास में बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। गोलीबारी में ड्रोन नीचे आ गिरा।

बीएसएफ के मुताबिक इसके बाद पूरे इलाके में तलाशी ली गई, जहां गोलीबारी में नीचे गिरे एक हेक्सा-कॉप्टर (ड्रोन) को बरामद किया गया। वहीं सफेद रंग की पॉलीथिन में संदिग्ध वस्तु (ड्रग्स) भी बरामद की गई है। जिसकी जांच की जा रही है।

घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। ताकि ड्रोन से लाए गए और भी किसी भी संदिग्ध सामग्री को बरामद किया जा सके।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment